स्टूडियो में लगी आग

कंप्यूटर, लैपटॉप, इनवर्टर, कीमती कैमरा, 40 हजार नकद समेत 10 लाख का सामान जला आरा : शनिवार की सुबह नवादा थाना क्षेत्र के पकडी चौक स्थित राज स्टूडियो में आग की लपटों को देख वहां टहलने निकले लोग कुछ कर पाते, इसके पहले ही आग की लपटों ने पूरी स्टूडियो को अपनी आगोश में ले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 19, 2016 4:40 AM

कंप्यूटर, लैपटॉप, इनवर्टर, कीमती कैमरा, 40 हजार नकद समेत 10 लाख का सामान जला

आरा : शनिवार की सुबह नवादा थाना क्षेत्र के पकडी चौक स्थित राज स्टूडियो में आग की लपटों को देख वहां टहलने निकले लोग कुछ कर पाते, इसके पहले ही आग की लपटों ने पूरी स्टूडियो को अपनी आगोश में ले लिया. कंप्यूटर, इनवर्टर, एसी, पंखा,
फर्नीचर, कीमती कैमरा, एलबम, स्टेबलाइजर,
40 हजार नकद रुपये दमकल गाड़ी के पहुंचने के पहले ही जल कर राख हो गये. घटनास्थल पर दमकल टीम के अलावा नवादा थाने की पुलिस भी पहुंची हुई थी, मगर तब तक कुछ भी नहीं बचा था. राज स्टूडियो के मालिक गोपी ने बताया कि 10 लाख रुपये से ज्यादा की संपत्ति जल कर राख हुई है. उन्होंने कहा कि यह पता नहीं चल सका है कि कैसे आग लगी. हालांकि कुछ लोगों ने अंदेशा जाहिर किया कि यह अगलगी की घटना शार्टसर्किट से हुई है.
इधर दुकान में शाॅर्ट सर्किट हुआ और उधर लाइन कटी
शनिवार की सुबह साढ़े छह बजे अचानक गोपी की दुकान राज स्टूडियो में शाॅर्ट सर्किट से अगलगी हुई और पूरा पकडी मुहल्ले में लाइन काट दिया गया. करीब चार घंटे तक अफरा-तफरी का माहौल कायम रहा. मुहल्लावासियों का कहना था कि अक्सर आग कहीं और लगती है और पूरे मुहल्ले की लाइन काट दी जाती है.

Next Article

Exit mobile version