आरा की लेडी डॉन पटना में धरायी
आरा-बड़हरा : पुलिस को चकमा देने का कृष्णगढ थाना क्षेत्र के बभनगांवा में रहनेवाले नट जाति के लोगों का प्लान धरा का धरा रह गया. पुलिस ने एक अधिकारी के गायब कीमती मोबाइल की तलाश में छापेमारी की, तब जाकर उसके बाद कई चौंकानेवाले राज सामने आये. डीआइयू की टीम ने चार लोगों को धर […]
आरा-बड़हरा : पुलिस को चकमा देने का कृष्णगढ थाना क्षेत्र के बभनगांवा में रहनेवाले नट जाति के लोगों का प्लान धरा का धरा रह गया. पुलिस ने एक अधिकारी के गायब कीमती मोबाइल की तलाश में छापेमारी की, तब जाकर उसके बाद कई चौंकानेवाले राज सामने आये. डीआइयू की टीम ने चार लोगों को धर दबोचा, जिनमें एक महिला भी शामिल हैं. पुलिस कप्तान क्षत्रनील सिंह के निर्देश पर डीआइयू प्रभारी सौरभ कुमार, नवादा थाना प्रभारी संजय शंकर, कृष्णगढ़ थाना प्रभारी रामविलास ने टीम बना कर छापेमारी की, तो राजू तिवारी, मुकेश तिवारी, गुड्डु तिवारी एवं गीता कुमारी को धर दबोचा. पकड़े गये चारों के पास से तीन मोबाइल, चार पासबुक पुलिस ने बरामद किया.
महिला के एकाउंट में हैं दो लाख 72 हजार : पुलिस ने गिरफ्तार महिला के एकाउंट को खंगाला, तोमहिला के एक खाते में दो लाख, 72 हजार रुपये थे, जबकि दूसरे खाते में 18 हजार रुपये थे. वहीं राजू की पत्नी की एकाउंट में 64 हजार रुपये मिले.
अधिकारी का मोबाइल उड़ाना पड़ा महंगा : लगभग तीन माह पूर्व पटना के पंचमुखी हनुमान मंदिर के समीप पूजा करने गये एक अधिकारी का मोबाइल गाडी से राजू ने निकाल लिया था. इसके बाद पुलिस हरकत में आयी थी और छानबीन शुरू की थी. इसके बाद यह पता चला कि मोबाइल का उपयोग कृष्णगढ के बभनगांवा निवासी नट जाति के लोग कर रहे हैं. तभी से पुलिस इनके पीछे लगी थी. पुलिस को पता चला कि ये कोढ़ा गैंग की तरह लूट एवं चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं.
तब दंग रह गयी पुलिस : छानबीन करने जब कृष्णगढ के बभनगांवा में टीम पहुंची थी तो नट जाति के लोगों के आलिशान घर को देख कर उनका होश उड़ गया था. जब घर में घुसे, तो नट जाति के लोगों के शान व शौकत को देख उनके होश फाख्ता हो गये थे.
लगातार पटना में हाे रही घटनाओं के बाद पुलिस ने कइ्र जगहों के सीसीटीवी कैमरा के वीडियो फुटेज को निकाला. इसके आधार पर पुलिस ने लेडी डॉन के पुत्र मिठु को पकड़ लिया. इसके बाद गोविंद व अन्य को पकड़ा गया. इन दोनों की निशानदेही पर आरा में छापेमारी की गयी और फिर अन्य तीनों को पकड़ लिया गया.
लेडी डॉन के पति की मृत्यु हो चुकी है और यह अपने बेटे की मदद से इस गोरखधंधे को संचालित कर रही थी. पुलिस उस समय चौंक गयी, जब उसके घर से बरामद एकाउंट के दस्तावेज में एक करोड़ से अधिक रूपयों को जमा पाया. पुलिस ने बैंक प्रशासन से खाता को फ्रिज करने का भी अनुरोध किया है. पुलिस को इस बात की जानकारी मिली थी कि गिरोह भागलपुर में भी सक्रिय है और इसके बाद एक टीम गिरोह के अन्य सदस्यों को पकड़ने के लिए भागलपुर निकल गयी है. एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि गिरोह के अन्य सदस्यों को पकड़ने के लिए छापेमारी जारी है. महिला ही पूरे गिरोह को संचालित करती थी.