12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डेढ़ दर्जन बच्चे जख्मी लापरवाही. स्कूल बस पलटी, चालक फरार

स्थानीय प्रशासन ने नहीं ली सुधि कोइलवर/चांदी : थाना क्षेत्र के कुल्हड़िया रेलवे स्टेशन के समीप एक निजी स्कूल की बस पलटने से दर्जन भर छात्र गंभीर रूप से जख्मी हो गये़ वहीं तीन महिला शिक्षक भी जख्मी हो गयी़ं मिली जानकारी के अनुसार प्रतिदिन की तरह कोइलवर स्थित एक निजी विद्यालय न्यू डीपीएस स्कूल […]

स्थानीय प्रशासन ने नहीं ली सुधि

कोइलवर/चांदी : थाना क्षेत्र के कुल्हड़िया रेलवे स्टेशन के समीप एक निजी स्कूल की बस पलटने से दर्जन भर छात्र गंभीर रूप से जख्मी हो गये़ वहीं तीन महिला शिक्षक भी जख्मी हो गयी़ं मिली जानकारी के अनुसार प्रतिदिन की तरह कोइलवर स्थित एक निजी विद्यालय न्यू डीपीएस स्कूल की छुट्टी होने के बाद स्कूल बस से छात्र घर लौट रहे थे़ इसी क्रम में कुलहड़िया रेलवे स्टेशन के समीप स्कूल बस अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गयी़ बस के पलटते ही बच्चों में कोहराम मच गया़
बस पलटने के बाद चीख-पुकार सुन स्थानीय लोग दौड़ पड़े और बच्चों को बाहर निकाल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, कोइलवर लाया गया़ दुर्घटना में आंशिक रूप से जख्मी बच्चों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया. जबकि गंभीर रूप से जख्मी बच्चों को सदर अस्पताल, आरा रेफर किया गया़ वहीं इस घटना में तीन महिला शिक्षक भी जख्मी हो गयी़ं जो बालिका मध्य विद्यालय, कुल्हड़िया की शिक्षिका थीं.
जो अपने विद्यालय से कुल्हड़िया रेलवे स्टेशन जाने के लिए स्कूल बस से लिफ्ट लिया था़ प्रशासन द्वारा सुधि नहीं लिये जाने के बाद स्थानीय युवाओं ने मानवता का परिचय देते हुए सभी घायलों को बस से निकाल उनका प्राथमिक उपचार कराया. वहीं डरे सहमे बच्चों को गोद में उठा ढाढ़स बंधाया. बच्चों के गले में लगे परिचय पत्र पर अंकित मोबाइल पर फोन कर घरवालों को भी सूचना दी़
इधर स्कूल बस पलटने की सूचना मिलते ही अफरा- तफरी में पहुंचे कई परिजन खून से लथपथ अपने बच्चों को देख बिलख पड़े, तो कइयों ने मामूली रूप से जख्मी बच्चों को अपने घर ले गये़ घटना की सूचना मिलते ही स्कूल प्रबंधक शिम्पा सिंह अस्पताल पहुंच बच्चों को कुशलक्षेम पूछा और परिजनों को ढाढ़स बंधाया़ इधर इस बाबत स्थानीय थाना द्वारा मामला दर्ज किये जाने की सूचना नहीं है़ घटने के बाद चालक फरार बताया जाता है़
जख्मी बच्चों की सूची
जख्मी की सूची राहुल पिता शंकर यादव, अमित पिता महेंद्र राय, रोहित पिता देवकुमार, बिट्टू पिता शिवकुमार, अखिलेश पिता देवकुमार, गोलु पिता देवकुमार, आजाद पिता पप्पू कुमार, प्रिंस व शांतनु पिता संतोष कुमार, अंकित पिता बाल्मीकि प्रसाद, बिट्टु पिता नागेश्वर, प्रिंस पिता प्रमोद कुमार सभी कुल्हड़िया व सकड्डी के बताये जाते है़ं
जिनकी उम्र छह से 12 वर्ष के बीच बतायी गयी है़ वहीं स्वाति कुमारी, विजयश्री मिश्रा, पटना व फाजिया हयात, दानापुर भी जख्मी हो गये, जिनमें दो महिला समेत तीन छात्र को रेफर किया गया़ समाचार लिखे जाने तक सभी छात्र खतरे से बाहर बताये जाते है़ं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें