पीरो प्रखंड प्रमुख की कुरसी का फैसला आज

पीरो : पीरो में प्रखंड प्रमुख का ताज किसके सिर बंधेगा, इसका फैसला आज बुधवार को होगा़ इस चुनाव के दौरान विधि व्यवस्था बनाये रखने को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारी पूरी कर ली गयी है़ बुधवार को पीरो के नगर भवन में प्रखंड के कुल 29 पंचायत समिति सदस्य अपने मताधिकार का प्रयोग कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 29, 2016 6:42 AM

पीरो : पीरो में प्रखंड प्रमुख का ताज किसके सिर बंधेगा, इसका फैसला आज बुधवार को होगा़ इस चुनाव के दौरान विधि व्यवस्था बनाये रखने को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारी पूरी कर ली गयी है़ बुधवार को पीरो के नगर भवन में प्रखंड के कुल 29 पंचायत समिति सदस्य अपने मताधिकार का प्रयोग कर प्रखंड प्रमुख का चुनाव करेंगे़ इसको नगर भवन के अलावा आसपास के क्षेत्र में दंडाधिकारियों के साथ पर्याप्त मात्रा में सशस्त्र बलों की तैनाती की गयी है़

चर्चा के अनुसार प्रखंड प्रमुख की कुरसी के लिए नायक टोला पंचायत से चुनी गयी सुनीता देवी एव कातर पंचायत से निर्वाचित उर्मिला देवी मैदान में हैं. वैसे दोनों दावेदारों द्वारा अपने अपने पक्ष में बहुमत का दावा किया जा रहा है पर अंतिम समय में किस्मत किसका साथ देता है यह बुधवार को ही तय होगा़ चर्चा के अनुसार सुनीता देवी को महागंठबंधन का समर्थन प्राप्त है़ दूसरी ओर उर्मिला देवी की दावेदारी इस आधार पर दमदार मानी जा रही है कि उन्हें परदे के पीछे से जहां कई स्थानीय दिग्गजों का वरदहस्त प्राप्त है.

Next Article

Exit mobile version