भावज को पीटा, जलाने का प्रयास
आरा़ : घर में विवाद हुआ, बात बढ़ी और भैंसुर ने अपने ही भावज को जम कर पीट डाला. पिटाई से जब जी नहीं भरा, तो उसने उसे जलाने का प्रयास किया. उक्त आरोप पिटाई से जख्मी वह आग से झुलसी उमाशंकर सिंह की पत्नी मीना देवी लगा रही है. सदर अस्पताल में इलाजरत मीना […]
आरा़ : घर में विवाद हुआ, बात बढ़ी और भैंसुर ने अपने ही भावज को जम कर पीट डाला. पिटाई से जब जी नहीं भरा, तो उसने उसे जलाने का प्रयास किया. उक्त आरोप पिटाई से जख्मी वह आग से झुलसी उमाशंकर सिंह की पत्नी मीना देवी लगा रही है. सदर अस्पताल में इलाजरत मीना देवी का हाथ बुरी तरह जला हुआ था. घटना नवादा थाना क्षेत्र के पकडी मुहल्ले की है. मीना देवी का कहना है कि भैंसुर ने ही जला कर मार डालने का प्रयास किया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.