आरा़ : जिले के नवनिर्वाचित सरपंचों ने बखोरापुर के सरपंच शत्रुघ्न सिंह के नेतृत्व में आरा व बड़हरा प्रखंड की कई पंचायतों का दौरा किया़ यह दौरान सरपंच संघ के चुनाव को लेकर किया गया़ दौरे के बाद सरपंचों की एक बैठक रमना मैदान में हुई़ इसकी अध्यक्षता शत्रुघ्न चौधरी एवं संचालन भुआली चौधरी सरपंच ने किया़ मुख्य वक्ता अखिलेश बाबा ने कहा कि सरकार के उदासीनता के कारण आज तक सरपंचों को पूर्ण अधिकार नहीं मिला़
सुरक्षा के लिए कोई कारगर कदम नहीं उठाया गया़ जिले में 10 जुलाई तक सभी प्रखंड स्तर पर संघ का चुनाव करा लिया जायेगा. इसके बाद जिलाध्यक्ष का चुनाव होगा़ बैठक में इंद्रजीत सिंह, रीता देवी, सोनाक्षी देवी, बलवंत सिंह, लाल जी, अजय कुमार, शत्रुघ्न प्रसाद, डॉ हरे राम, संजय कुमार आदि थे़