शहर में बनेंगे 1794 शौचालय

निगम 45 वार्डों में शौचालय रहित घरों में शौचालय बनायेगा. निगम द्वारा कराये गये सर्वे में 1794 घर शौचालय रहित हैं, जहां शौचालय बनेंगे. पहली किस्त में लाभुक को 7500 रुपये तथा दूसरी किस्त में 4500 रुपये मिलेगा. कुल मिला कर 12000 रुपये निगम शौचालय मद में देगा. आरा : शहर की आबादी 2 लाख, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 3, 2016 6:25 AM

निगम 45 वार्डों में शौचालय रहित घरों में शौचालय बनायेगा. निगम द्वारा कराये गये सर्वे में 1794 घर शौचालय रहित हैं, जहां शौचालय बनेंगे. पहली किस्त में लाभुक को 7500 रुपये तथा दूसरी किस्त में 4500 रुपये मिलेगा. कुल मिला कर 12000 रुपये निगम शौचालय मद में देगा.

आरा : शहर की आबादी 2 लाख, 61 हजार, 99 है. पहले जब नगर पर्षद था तो 605 कर्मी कार्यरत थे. अब जब आरा नगर निगम बन गया, तो कर्मचारियों की संख्या घट कर 275 हो गयी है. आरा नगर निगम स्वच्छ आरा, सुंदर आरा बनाने को लेकर कृतसंकल्पित है. निगम द्वारा घर-घर शौचालय, घर-घर नल का जल, सभी वार्डों में लाइट और कूड़ादान लगाने की कवायद जारी है, ताकि नगरवासियों को नगर निगम का फायदा मिल सके.
नगर निगम में कर्मचारियों का टोंटा: सरकार द्वारा तो नगर निगम का दर्जा आरा को दे दिया गया, लेकिन मानक के अनुसार निगम पूर्णत: स्वरूप में नहीं आया है. पहले नगर पर्षद में जहां 605 कर्मी थे, वहीं निगम बनने के बाद आधे से भी कम 275 कर्मी ही रह गये हैं. ऐसे में स्वच्छ आरा और सुंदर आरा कैसे बनेगा, यह यक्ष प्रश्न बन गया है.
होल्डिंग टैक्स से प्रतिमाह आती है 20 लाख की राशि : निगम द्वारा होल्डिंग टैक्स बढ़ा तो दिया गया, लेकिन उस हिसाब से नागरिकों को सुविधाएं नहीं मिल रही हैं. होल्डिंग टैक्स और सरकार हेड से मिली राशि से कर्मियों का मानदेय भुगतान होता है.
1655 एलइडी लाइट लगेंगे शहर में : नगर निगम अंतर्गत 45 वार्डों में 1655 एलइडी लाइट लगेंगी. फिलहाल 30 वार्ड में लाइट लगा दी गयी है, जबकि 15 वार्ड में लाइट लगाने की कवायद जारी है. वहीं 10 हाइमास्ट लाइट भी लगायी गयी हैं.
प्रत्येक वार्ड में दो चापाकल व एक समरसेबल लगेंगे : निगम द्वारा पेयजल की समस्या को देखते हुए प्रत्येक वार्ड में दो-दो चापाकल तथा एक-एक समरसेबल लगाये जा रहे हैं, ताकि शहरवासियों को पेयजल की समस्या से निजात दिलायी जा सके.
शहर को साफ-सुथरा रखने की निगम ने की अपील : निगम द्वारा शहरवासियों से शहर को साफ आरा और सुंदर आरा बनाने की अपील की है. इसके लिए शहर के मुख्य चौक-चौराहों पर 350 कूडेदान लगाये गये हैं, साथ ही लोगों से कूड़ेदान में ही कूड़े फेंकने की अपील की है.
क्या कहते हैं नगर आयुक्त
निगम में मैन पावर की कमी है. बावजूद निगम स्वच्छ आरा और सुंदर बनाने के प्रति कृतसंकल्पित है.
प्रमोद कुमार, नगर आयुक्त

Next Article

Exit mobile version