समारोह में छात्र-छात्राओं को किया पुरस्कृत

आरा : रॉयल इंगलिश स्कूल, भकुरा में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में सीबीएसइ बोर्ड परीक्षा में 10 सीजीपीए अंक लानेवाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया. पुरस्कृत होनेवालों में रिमझिम कुमारी, लक्की गुप्ता एवं आशीष कुमार राय शामिल हैं. इनके अलावा 9.8 सीजीपीए लानेवालों में प्रीति सिंह, प्रीति कुमारी एवं आकाश गुप्ता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 4, 2016 12:51 AM

आरा : रॉयल इंगलिश स्कूल, भकुरा में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में सीबीएसइ बोर्ड परीक्षा में 10 सीजीपीए अंक लानेवाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया. पुरस्कृत होनेवालों में रिमझिम कुमारी, लक्की गुप्ता एवं आशीष कुमार राय शामिल हैं. इनके अलावा 9.8 सीजीपीए लानेवालों में प्रीति सिंह, प्रीति कुमारी एवं आकाश गुप्ता को भी पुरस्कृत किया गया. विद्यालय के निदेशक शिव कुमार राय ने बताया कि

विद्यालय के शत-प्रतिशत छात्र सफल रहे हैं. सभी छात्र 8.4 सीजीपीए से ज्यादा अंक प्राप्त किये हैं. वहीं प्राचार्य डॉ सुशील कुमार राय ने सभी सम्मानित छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की. इस मौके पर बड़ी संख्या में छात्र एवं अभिभावक उपस्थित थे. उनमें प्रमुख रूप से आकाश, प्रतीक, उदय कुमार, रमेश कुमार, अखिलेश कुमार राय, शोभलायक प्रसाद, शत्रुघ्न ठाकुर, कृष्णा चौधरी, सविता पांडेय, पिंकी, रीना, अंजू, निशी, सविता पांडेय आदि हैं.

Next Article

Exit mobile version