करेंट की चपेट में आने से पांच मवेशियों की मौत
ग्रामीणों ने विद्युत अधिकारियों पर लगाया लापरवाही का आरोप, सीओ ने पीड़ित परिवार को समुचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया़ पीरो : हसनबाजार ओपी के गरहथा गांव में रविवार को टूट कर गिरे धारा प्रवाहित विद्युत तार की चपेट में आकर पांच मवेशियों की हुई मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने मझिआंव गांव के समीप आरा-सासाराम […]
ग्रामीणों ने विद्युत अधिकारियों पर लगाया लापरवाही का आरोप, सीओ ने पीड़ित परिवार को समुचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया़
पीरो : हसनबाजार ओपी के गरहथा गांव में रविवार को टूट कर गिरे धारा प्रवाहित विद्युत तार की चपेट में आकर पांच मवेशियों की हुई मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने मझिआंव गांव के समीप आरा-सासाराम स्टेट हाइवे को जाम कर घंटों आवागमन ठप कर दिया़ मिली जानकारी के अनुसार गरहथा निवासी पुतुल सिंह की चार भैंस और एक गाय उनकी गौशाला में बंधे हुए थे़ इसी दौरान अचानक ऊपर से गुजर रहा विद्युत प्रवाहित तार टूट कर नीचे गिर गया और
उसकी चपेट में आकर सभी मवेशियों की मौत हो गयी़ इस घटना से आक्रोशित ग्रामीण सड़क पर उतर गये और मुआवजे की मांग करते हुए सड़क जाम कर दिया़ सड़क जाम से आवागमन बुरी तरह बाधित हुआ और वाहनों की लंबी कतारें लग गयी़ं सड़क जाम कर रहे ग्रामीणों के अनुसार विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण यहां अक्सर 11 हजार वोल्ट का विद्युत तार टूट कर गिरते रहता है़
इससे हमेशा कोई- न- कोई दुर्घटना होती रहती है़ महज कुछ दिन पहले नोनार के बधार में 11 हजार वोल्ट के धारा प्रवाहित तार की चपेट में आने से तीन मवेशियों की मौत हो गयी थी़ उस समय भी हो हंगामा हुआ था लेकिन बावजूद इसके विद्युत विभाग के अधिकारियों के लापरवाह रवैये में कोई बदलाव नहीं आया़
इधर सड़क जाम किये जाने की सूचना मिलने के बाद मौके पर पीरो अंचलाधिकारी जयप्रकाश मिश्र के साथ प्रखंड के नवनिर्वाचित प्रमुख के पति काशीनाथ गुप्ता, पूर्व मुखिया श्रीराम साह और सामाजिक कार्यकर्ता नंदकिशोर गुप्ता ने आक्रोशित लोगों को समझा- बुझा कर सड़क जाम समाप्त कराया़ सीओ ने पीड़ित परिवार को समुचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया़