हाइवा में अपराधियों ने आग लगायी, की फायरिंग

ड्राइवर को बंधक बना दो हजार रुपये व मोबाइल छीना आरा़ : खैरा- नासरीगंज स्टेट हाइवे 81 पर खडांव गांव के समीप एक बार फिर अपराधियों द्वारा सहार से नासरीगंज स्टेट हाइवे बना रही एमजीसीसीएल कंपनी में कार्यरत हाइवा के ड्राइवर को बंधक बना कर दो हजार रुपये व मोबाइल छीन लिया तथा केरोसिन तेल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 4, 2016 12:55 AM

ड्राइवर को बंधक बना दो हजार रुपये व मोबाइल छीना

आरा़ : खैरा- नासरीगंज स्टेट हाइवे 81 पर खडांव गांव के समीप एक बार फिर अपराधियों द्वारा सहार से नासरीगंज स्टेट हाइवे बना रही एमजीसीसीएल कंपनी में कार्यरत हाइवा के ड्राइवर को बंधक बना कर दो हजार रुपये व मोबाइल छीन लिया तथा केरोसिन तेल छिड़ कर हाइवा गाड़ी में आग लगा दी. घटना शनिवार की रात्रि एक बजे की है़ घटना को अंजाम देने के बाद करीब 20 मिनट तक वहां खड़ा रह कर अपराधियों ने पांच से दस राउंड हवाई फायरिंग की़ चालक को बंदी बनाने के दौरान पांच की संख्या में रहे अपराधियों ने धमकाते हुए इस सड़क पर गाड़ी न चलाने की धमकी देते हुए छोड़ दिया़
अपराधियों ने पहले भी कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक को धमकाया था़ इस घटना की सूचना औरंगाबाद जिले के रहनेवाले हाइवा के ड्राइवर स्व शंकर सिंह के पुत्र मृत्युंजय कुमार ने सहार थाना पुलिस को दी़ इसके बाद पुलिस तुरंत हरकत में आयी और घटनास्थल पर एएसपी अभियान मो साजिद, पीरो डीएसपी जेपी राय, अगिआंव इंस्पेक्टर श्याम सुंदर, चौरी, नारायणपुर, अगिआंव सहित कई थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू की़
छानबीन के दौरान पुलिस को कई खाली खोखे व चप्पल मिला है़ चालक के बयान पर खडांव गांव के अशोक राय व छोटू कहार के विरुद्ध के नामजद तथा तीन अन्य अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है़ इस घटना के बाद खैरा-नासरीगंज स्टेट हाइवे बना रही सड़क निर्माण कंपनी के कर्मचारियों में दहशत का माहौल कायम है़

Next Article

Exit mobile version