सेंट्रल बैंक स्टाफ को-ऑपरेटिव लिमिटेड पर एफआइआर दर्ज
ग्रामीणों को ठगने का लगा आरोप सहकारिता प्रसार पदाधिकारी धोबहा ओपी में दर्ज कराया मामला आरा : एजेंट के बदले पब्लिक से पैसा जमा करने, ऑडिट नहीं कराने सहित कई आरोप सेंट्रल बैंक स्टाफ को-ऑपरेटिव लिमिटेड पर लगे है़ं ग्राहकों से फर्जी तरीके से पैसा जमा कराने के मामले में सहकारिता प्रसार पदाधिकारी ने धोबहा […]
ग्रामीणों को ठगने का लगा आरोप
सहकारिता प्रसार पदाधिकारी धोबहा ओपी में दर्ज कराया मामला
आरा : एजेंट के बदले पब्लिक से पैसा जमा करने, ऑडिट नहीं कराने सहित कई आरोप सेंट्रल बैंक स्टाफ को-ऑपरेटिव लिमिटेड पर लगे है़ं
ग्राहकों से फर्जी तरीके से पैसा जमा कराने के मामले में सहकारिता प्रसार पदाधिकारी ने धोबहा ओपी में नन बैंकिंग कंपनी पर एफआइआर दर्ज कराया है़ इसको लेकर नन बैंकिंग में पैसा जमा करनेवाले लोग काफी सकते में है़ं
एजेंट से बदले पब्लिक से लेते हैं पैसा
धोबहा में स्थित सेंट्रल बैंक स्टाफ को-ऑपरेटिव लिमिटेड एजेंट के बदले पब्लिक से ही डायरेक्ट पैसा लेकर जमा करते थे़ जबकि नियम ऐसा है कि एजेंट से ही बैंक को पैसा लेना है़ आरबीआइ के नियम को ताक पर रख कर ग्राहकों से पैसा जमा कराया जा रहा था़ इसकी शिकायत लगातार जिला प्रशासन के अधिकारियों को मिल रही थी़
ऑडिट नहीं करा सकी है नन बैंकिंग कंपनी
सहकारिता प्रसार पदाधिकारी संजीव कुमार वर्मा ने धोबहा ओपी में एफआइआर दर्ज करते हुए आरोप लगाया है कि नन बैंकिंग कंपनी ने अब तक ऑडिट नहीं कराया है, जो कि आरबीआइ के नियम के खिलाफ है़
ग्रामीणों को पैसा डूबने का सता रहा डर
जैसे ही नन बैंकिंग कंपनी सेंट्रल बैंक स्टाफ को-ऑपरेटिव लिमिटेड पर एफआइआर दर्ज होने की सूचना मिली. लोगों में यह डर सताने लगा कि कहीं ऐसा तो नहीं कि उनका पैसा डूब गया.