मलेरिया छिड़काव कर्मियों के समर्थन में उतरे कई संघों

समाहरणालय के समक्ष मलेरिया छिड़काव कर्मियों का धरना. आरा : बिहार चिकित्सा मलेरिया छिडकाव कर्मचारी संघ का अनिश्चितकालीन धरना बुधवार को 11 वें दिन भी जारी रहा. धरना की अध्यक्षता शिवाधार गिरि एवं संचालन शिवजी तिवारी ने किया. मलेरिया कर्मियों की मांगों के समर्थन में कार्यपालक सहायक संघ के जिलाध्यक्ष शशिकांत सिंह, कोषाध्यक्ष प्रदीप कुमार, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 7, 2016 4:52 AM

समाहरणालय के समक्ष मलेरिया छिड़काव कर्मियों का धरना.

आरा : बिहार चिकित्सा मलेरिया छिडकाव कर्मचारी संघ का अनिश्चितकालीन धरना बुधवार को 11 वें दिन भी जारी रहा. धरना की अध्यक्षता शिवाधार गिरि एवं संचालन शिवजी तिवारी ने किया. मलेरिया कर्मियों की मांगों के समर्थन में कार्यपालक सहायक संघ के जिलाध्यक्ष शशिकांत सिंह, कोषाध्यक्ष प्रदीप कुमार, चौकीदार दफादार पंचायत के जिलाध्यक्ष रामानंद सिंह, चतुर्थवर्गीय कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष तुलसी साह, कर्मचारी महासंघ गोपगुट के मुख्य संरक्षक मदन मोहन प्रसाद, जिला सचिव उमेश कुमार सिंह सहित ट्रेड यूनियन के कई नेताओं ने धरने को संबोधित किया.
उपर्युक्त नेताओं ने कहा कि जिला प्रशासन को चाहिए कि इनकी मांगों को जल्द-से-जल्द से मान लेनी चाहिए. इनकी मांगों में 85 अनुसेवकों की शीघ्र बहाली करने, उम्मीदवारों की वरीयता सूची का प्रकाशन किया जाये आदि मांगें शामिल हैं. धरना कार्यक्रम में रामाकांत कुमार, दुधेश्वर प्रसाद, शमीम अहमद, जज कुमार, रामगोपाल सक्सेना, धर्मदेव दास, हरेंद्र सिंह, अजय कुमार गुप्ता, प्रदीप कुमार, शिव कुमार साह, मनोहर राम आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version