7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

18 नामजद व दो सौ अज्ञात पर प्राथमिकी

एसडीएम के बयान पर एफआइआर मामला रानीसागर गांव में उपद्रव का बिहिया : शाहपुर थाने के रानीसागर गांव में शुक्रवार की दोपहर में उपद्रवियों द्वारा लगभग 15 दुकानों को जलाये जाने, अधिकारी, पुलिस व पत्रकारों पर पथराव तथा फायरिंग करने की घटना को लेकर एसडीएम बालमुकुंद प्रसाद के बयान पर शाहपुर थाने में 18 नामजद […]

एसडीएम के बयान पर एफआइआर

मामला रानीसागर गांव में उपद्रव का
बिहिया : शाहपुर थाने के रानीसागर गांव में शुक्रवार की दोपहर में उपद्रवियों द्वारा लगभग 15 दुकानों को जलाये जाने, अधिकारी, पुलिस व पत्रकारों पर पथराव तथा फायरिंग करने की घटना को लेकर एसडीएम बालमुकुंद प्रसाद के बयान पर शाहपुर थाने में 18 नामजद और 150 से 200 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. प्राथमिकी में कहा गया है कि प्रशासन ने अथक प्रयास किया कि लोगों को उत्पात करने व दुकानों को जलाने से रोका जाये, परंतु लोग इतना उग्र थे कि प्रशासन को आत्मरक्षार्थ तीन राउंड फायरिंग करनी पड़ी.
पुलिस ने किया फ्लैग मार्च : बिहिया. रानीसागर गांव में शुक्रवार को हुए हंगामे के बाद गांव में शांति व्यवस्था कायम करने को लेकर पुलिस द्वारा शनिवार को फ्लैग मार्च किया गया. फ्लैग मार्च में एसडीएम बालमुकुंद प्रसाद, सीओ मनोज कुमार तथा भारी संख्या में पुलिस बल भी शामिल थे. घटना के दूसरे दिन शनिवार को रानीसागर गांव पूरी तरह से पुलिस छावनी में तब्दील नजर आया. अधिकारियों के अनुसार स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है.
भाजपा व आरएसएस कर रहे माहौल खराब : सुदामा : भाकपा माले के पीरो विधायक सुदामा प्रसाद के नेतृत्व में माले के एक प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को रानीसागर का दौरा किया. इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने दोनों पक्ष के लोगों से बातचीत की और शांति बनाये रखने की अपील की. विधायक ने शरारती तत्वों से सावधान रहने की बात कही. उन्होंने कहा कि शुक्रवार की घटना से गरीबों की एकता कमजोर हुई है.
उन्होंने प्रशासन से मांग की कि फेसबुक पर आपत्तिजनक टिप्पणी करनेवाले व उपद्रवियों की पहचान कर उन पर स्पीडी ट्रायल चलायें. उन्होंने कहा कि घटना के पीड़ितों को सरकार द्वारा एक से पांच लाख तक की मुआवजा राशि मिलनी चाहिये. मौके पर श्यामुद्दीन अंसारी, राजनाथ पासवान, उत्तम प्रसाद, अजय गांधी, हरेंद्र कुशवाहा, जगदीश राम समेत कई लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें