चोर को पब्लिक ने पहचान कर पुलिस के हवाले किया

आरा : एक एटीएम कार्ड चोर को शिवगंज के समीप घूमते पब्लिक ने पहचान लिया और उसकी न सिर्फ पिटाई की बल्कि पुलिस के हवाले भी कर दिया. पकड़ा गया चोर गुंडी गांव निवासी नागेंद्र सिंह का पुत्र गुड‍्डू उर्फ शक्ति सिंह है. बताया जा रहा है कि 15 जून को शिवगंज स्थित एक महिला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 11, 2016 12:20 AM

आरा : एक एटीएम कार्ड चोर को शिवगंज के समीप घूमते पब्लिक ने पहचान लिया और उसकी न सिर्फ पिटाई की बल्कि पुलिस के हवाले भी कर दिया. पकड़ा गया चोर गुंडी गांव निवासी नागेंद्र सिंह का पुत्र गुड‍्डू उर्फ शक्ति सिंह है. बताया जा रहा है कि 15 जून को शिवगंज स्थित एक महिला का एटीएम कार्ड से हेरा-फेरी कर साढ़े नौ हजार रुपये आरोपित ने निकाल लिया था, सीसीटीवी फुटेज में एटीएम चोर का चेहरा सामने आ गया था.