रानीसागर के पीड़ितों को न्याय दिलाने की मांग को ले भूख हड़ताल कल

आरा : सनातन हिंदू युवा वाहिनी के अध्यक्ष अभिमन्यु सिंह राजपूत ने एक प्रेस बयान जारी कर कहा है कि रानीसागर के पीड़ितों को न्याय नहीं मिला, तो वाहिनी 12 जुलाई, मंगलवार को समाहरणालय के समक्ष भूख हड़ताल करेगी. दुकानों को जलानेवालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करते हुए उन्होंने कहा कि एक आदमी की गलती […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 11, 2016 12:21 AM

आरा : सनातन हिंदू युवा वाहिनी के अध्यक्ष अभिमन्यु सिंह राजपूत ने एक प्रेस बयान जारी कर कहा है कि रानीसागर के पीड़ितों को न्याय नहीं मिला, तो वाहिनी 12 जुलाई, मंगलवार को समाहरणालय के समक्ष भूख हड़ताल करेगी. दुकानों को जलानेवालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करते हुए उन्होंने कहा कि एक आदमी की गलती की सजा बहुतेरे लोगों को कैसे दी जा सकती है.

इसलिए पीड़ितों को जल्द मुआवजा और दोषियों को सजा दिलाने की मांग को लेकर भूख हड़ताल की जायेगी. बावजूद अगलगी पीड़ितों को न्याय नहीं मिला, तो वाहिनी चरणबद्ध आंदोलन शुरू करेगी. श्री राजपूत ने कहा कि अगलगी पीड़ितों को वाहिनी द्वारा वस्त्र व आर्थिक मदद की जायेगी. बयान में जिला संरक्षक मंतोष पाल एवं प्रदेश सचिव शांतनू अन्य कार्यकर्ताओं के हस्ताक्षर हैं.

Next Article

Exit mobile version