रोशनदान तोड़ कर लाखों की चोरी
आरा़ : नवादा थाना क्षेत्र के गोढ़ना रोड के गौतमबुद्ध नगर में चोरों ने एक ही रात दो घरों का रोशनदान तोड़ कर लाखों रुपये की चोरी कर ली़ साथ ही एटीएम से 30 हजार रुपये भी निकाल लिये. इस घटना के बाद गृहस्वामी व मोहल्लावासी दहशत जदा है़ मिली जानकारी के अनुसार गौतमबुद्ध नगर […]
आरा़ : नवादा थाना क्षेत्र के गोढ़ना रोड के गौतमबुद्ध नगर में चोरों ने एक ही रात दो घरों का रोशनदान तोड़ कर लाखों रुपये की चोरी कर ली़ साथ ही एटीएम से 30 हजार रुपये भी निकाल लिये. इस घटना के बाद गृहस्वामी व मोहल्लावासी दहशत जदा है़ मिली जानकारी के अनुसार गौतमबुद्ध नगर निवासी कृष्ण तिवारी के घर में शादी समारोह था.
इसको लेकर गहने की खरीदारी कर रखा गया था़ चोरों ने अहले सुबह घर में रखे सोने के मंगटीका, मंगलसूत्र, बाली, चूड़ी, अंगूठी, झुमका आदि चोरी कर भाग गये़ गृहस्वामी के अनुसार लगभग सात लाख रुपये मूल्य के ये गहने थे़ यही नहीं गुड़गांव से पहुंचे रिश्तेदार के सोने का जिउतिया और एटीएम कार्ड भी चोर चोरी कर भाग गये़ सुबह जब घर के लोग उठे तो उनके होश उड़ गये, रोशनदान टूटा हुआ था, घर में रखे अटैची और बक्सा बिखरा पड़ा था़ एटीएम कार्ड भी गायब था़