रोशनदान तोड़ कर लाखों की चोरी

आरा़ : नवादा थाना क्षेत्र के गोढ़ना रोड के गौतमबुद्ध नगर में चोरों ने एक ही रात दो घरों का रोशनदान तोड़ कर लाखों रुपये की चोरी कर ली़ साथ ही एटीएम से 30 हजार रुपये भी निकाल लिये. इस घटना के बाद गृहस्वामी व मोहल्लावासी दहशत जदा है़ मिली जानकारी के अनुसार गौतमबुद्ध नगर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 11, 2016 12:22 AM

आरा़ : नवादा थाना क्षेत्र के गोढ़ना रोड के गौतमबुद्ध नगर में चोरों ने एक ही रात दो घरों का रोशनदान तोड़ कर लाखों रुपये की चोरी कर ली़ साथ ही एटीएम से 30 हजार रुपये भी निकाल लिये. इस घटना के बाद गृहस्वामी व मोहल्लावासी दहशत जदा है़ मिली जानकारी के अनुसार गौतमबुद्ध नगर निवासी कृष्ण तिवारी के घर में शादी समारोह था.

इसको लेकर गहने की खरीदारी कर रखा गया था़ चोरों ने अहले सुबह घर में रखे सोने के मंगटीका, मंगलसूत्र, बाली, चूड़ी, अंगूठी, झुमका आदि चोरी कर भाग गये़ गृहस्वामी के अनुसार लगभग सात लाख रुपये मूल्य के ये गहने थे़ यही नहीं गुड़गांव से पहुंचे रिश्तेदार के सोने का जिउतिया और एटीएम कार्ड भी चोर चोरी कर भाग गये़ सुबह जब घर के लोग उठे तो उनके होश उड़ गये, रोशनदान टूटा हुआ था, घर में रखे अटैची और बक्सा बिखरा पड़ा था़ एटीएम कार्ड भी गायब था़

एटीएम से निकले 30 हजार रुपये
चोरों द्वारा किये गये एटीएम कार्ड की चोरी के बाद जब कार्डधारी पर पैसा निकासी का मैसेज आया, तो उनके होश उड़ गये़ गृहस्वामी के अनुसार एटीएम कार्ड के साथ कार्ड का पिन नंबर लिख कर रखा गया था़ इसका उपयोग कर चोरों ने 30 हजार रुपया निकाल लिया़
कैसे हुई निकासी
बिहारी मिल स्थित आइडीबीआइ एटीएम से अहले सुबह 3:34 बजे 10 हजार रुपये, 3:48 मिनट में त्रिभुआनी स्थित पीएनबी की एटीएम से 20 हजार रुपये की निकासी हुई़
एक और घर से रोशन तोड़ कर चोरी
गोढ़ना रोड में अहले सुबह एक और घर से चोरी की सूचना है़ मोहल्लावासियों का कहना है कि दनवार बिहटा का मकान है़ घर में तालाबंद है़ गृहस्वामी के आने के बाद ही चोरी के सामान का आकलन हो पायेगा.

Next Article

Exit mobile version