समर्थकों ने कराया आरा बंद
आक्रोश. मुन्ना सांईं के हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़क पर उतरे लोग बंद के दौरान रेल और सड़क मार्ग को बनाया निशाना आरा़ : शहर के चर्चित व्यवसायी मुन्ना सांईं की हत्या से पूरा शहर मर्माहत है़ उनकी हत्या के विरोध में कई स्थानों पर सड़क जाम किया गया, तो कई जगहों […]
आक्रोश. मुन्ना सांईं के हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़क पर उतरे लोग
बंद के दौरान रेल और सड़क मार्ग को बनाया निशाना
आरा़ : शहर के चर्चित व्यवसायी मुन्ना सांईं की हत्या से पूरा शहर मर्माहत है़ उनकी हत्या के विरोध में कई स्थानों पर सड़क जाम किया गया, तो कई जगहों से जुलूस निकाल कर दुकानों को बंद कराया गया़ मुन्ना सांईं की हत्या के विरोध में कई प्रतिष्ठानें व दुकानें बंद रही़ं रविवार की सुबह जहां भाजपा व हम पार्टी के लोगों ने आरा रेलवे स्टेशन पर पहुंच कर शटल ट्रेन को रोक कर प्रदर्शन किया़ साथ ही जैन स्कूल, त्रिभुवानी कोठी मोड़, नवादा चौक पर सड़क जाम कर आगजनी भी की गयी. स्थानीय लोगों ने मुन्ना सांईं अमर रहे तथा हत्यारों को फांसी दो का नारे भी लगाया़
रेल व सड़क जाम कर किया प्रदर्शन
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत आरा बंद का आह्वान हम व भाजपा द्वारा किया गया था़ अहले सुबह स्टेशन पहुंच कर कार्यकर्ताओं ने शटल ट्रेन को रोक कर विरोध जताया़ इस दौरान कई ट्रेनें विभिन्न स्टेशनों पर लगी रहीं. स्टेशन पर ट्रेन रोक कर प्रदर्शन करने के बाद बंद समर्थक त्रिभुआनी पहुंच कर प्रदर्शन व नारेबाजी की़ बंद समर्थक का नेतृत्व भाजपा के पूर्व विधायक संजय सिंह टाइगर व हम पार्टी के प्रवक्ता दानिश रिजवान, भाजपा के नगर अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह, धीरेंद्र सिंह, सुशील कुमार मिश्र, प्रकाश सिंह, मिथिलेश सिंह कुशवाहा, आनंद सिंह, प्रह्लाद राय, राहुल सिंह, प्रेम प्रकाश पांडेय, रौशन भाटिया, राकेश केसरी, पंकज सिंह आदि कर रहे थे़ बंद समर्थकों ने स्टेशन, त्रिभुआनी, महाराजा हाता, नवादा चौक पहुंचे़ वहां पर सड़क जाम कर अागजनी की गयी़ इसके बाद हम पार्टी व भाजपा के समर्थक जैन स्कूल मोड़ पर पहुंचे और पहले से प्रदर्शन कर रहे लोगों को अपना समर्थन दिया़
हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की
अहले सुबह करीब आठ बजे से जैन स्कूल मोड़ के समीप मुन्ना सांईं के समर्थकों एवं दोस्तों ने शांतिपूर्ण ढंग से सड़क जाम कर अपराधियों को गिरफ्तार करने की मांग करते हुए हत्यारों को फांसी दो का नारा भी लगाया़ उन्होंने तीन सूत्री मांगों का एक ज्ञापन सदर एसडीओ नवदीप शुक्ला को सौंपा़ इनमें मुख्य आरोपित सोनू प्रसाद की गिरफ्तारी, स्पीडी ट्रायल के तहत आरोपितों को जल्द- से- जल्द कड़ी सजा देने की मांग तथा घटना के 24 घंटा पूर्व और घटना के 24 घंटा बाद आरोपितों के मोबाइल से किन-किन लोगों की बात हुई उसका सीडीआर निकाल कर जांच कराने की मांग की ताकि घटना के पीछे जिन-जिन लोगों का हाथ है,
उसका खुलासा हो सके़ जाम के दौरान धीरज कुमार, प्रशांत रंजन, पुरुषोत्तम सिंह, आशुतोष पांडेय, सुभाष सिंह, सोनू सिंह, कृष्ण कुमार, मधुनंदन, अशोक मानव, प्रमेाद कुमार, विनोद कुमार, विजय कुमार भारती, मुन्नू सिंह, संतोष कुमार, निशांत कुमार, सुधीर शर्मा, मो इशराइल, प्रमोद मुखिया, बिट्टू श्रीवास्तव, ओम प्रकाश तिवारी, सुशील सिंह, पवन साह, राकेश पांडेय, कृष्ण कुमार, अमित कुमार बंटी, घनश्याम उपाध्याय, मोहन दूबे, मो इकबाल कासिम, उपेंद्र कुमार सिंह, राम बाबू चौरसिया, मुन्ना सिंह, राकेश श्रीवास्तव, धनी पांडेय, रितेश रंजन, तनवीर अहमद, राजीव कुमार आदि उपस्थित थे़
दो दिनों के भीतर खुलासा करने का आश्वासन दिया
घटनास्थल पर पहुंचे सदर एसडीओ नवदीप शुक्ला भी मर्माहत नजर आये. उन्होंने कहा कि मुन्ना सांईं हमलोगों के लिए भी प्रिय थे, दो दिनों के भीतर मुख्य आरोपित को भी दबोच लिया जायेगा़ इस घटना के पीछे कौन-कौन है, इसका खुलासा कर लिया जायेगा़
सजग होती पुलिस, तो शनिवार को ही गिरफ्तार हो जाते चारों अभियुक्त
आरा़ : मुन्ना सांईं की हत्या के बाद ही शनिवार को सुबह करीब नौ बजे पुलिस को रवींद्र उर्फ नेपाली का टावर लोकेशन अनाइठ में मिल गया था़ पुलिस ने गुप्तचर भी लगाये थी और एक टीम आनन-फानन में तैयार की गयी थी कि ऊपर से आदेश आने के बाद तत्काल छापेमारी की जायेगी़ अधिकारी भी माथापच्ची ही कर रहे थे
कि नेपाली तथा उसके दोनों भाई किस घर में छुपे हुए हैं, एक्जेक्ट लोकेशन की मॉनीटरिंग कर रहे थे, तभी रवींद्र उर्फ नेपाली स्विच ऑफ मिलने लगा़ इसके एक घंटे बाद पुलिस ने जब अनाइठ स्थित एक मिस्त्री के घर पर छापा मारा, तो वहां से नेपाली तथा उसके दोनों भाई सन्नी व सोनू स्टेशन पहुंच गये थे, तभी नेपाली का मोबाइल खुला और तब पुलिस को नया लोकेशन उसके ननिहाल बकरी मिला़ पुलिस ने नौ घंटे बाद रात्रि पहर घेराबंदी कर छत पर सो रहे नेपाली व सन्नी को धर दबोचा़ जबकि बकरी गांव अपने भाइयों को पहुंचाने के बाद सोनू वापस लौटा और ट्रेन पकड़ कर पटना की ओर रवाना हो गया़
पुलिस ने नया टावर लोकेशन पटना में मिल रहा है़ पुलिस को जब टावर लोकेशन अनाइठ में मिला था यदि टीम तत्काल अनाइठ मुहल्ले की घेराबंदी कर छापेमारी करती, तो संभवत: उसी समय सारे अभियुक्त पुलिस की गिरफ्त में होते़ बहरहाल पुलिस को अधिक मेहनत करना पड़ा और चार में से तीन अभियुक्त पुलिस की गिरफ्त में हैं, जबकि चौथे के लिए लगातार छापेमारी चल रही है़
का रे पकड़ा गइले, और बंद हो गया सोनू का मोबाइल
नेपाली और उसका भाई सन्नी पुलिस की गिरफ्त में आ चुके थे. टावर लोकेशन के जरिये लगातार सोनू का एक टीम पीछा कर रही थी, अचानक नेपाली के मोबाइल 9835063828 पर फोन आया, का रे तोहनी के पकड़ा गईल बाड़सअ और इतना कहने के बाद उधर से सोनू ने अपना मोबाइल बंद कर दिया. इसके बाद पुलिस को विशेष कुछ जानकारी हाथ नहीं लग सकी़ हालांकि सोनू का अंतिम टावर लोकेशन पटना के जिस एरिया में पुलिस को मिली है,
वहां गठित टीम के अलावे स्थानीय पुलिस व सादी वरदी में तैनात अधिकारी चिह्नित कर दबोचने के प्रयास में लगे हुए है़ं एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि सोनू पुलिस की रेंज में है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जायेगा़