लोगों को मिलेगा फ्री कनेक्शन

मिलेगी राहत. हर वार्ड में बिछेगा 3 हजार मीटर पाइप इस पर खर्च हाेंगे 4.25 करोड़ 2893 घरों के चापाकल सूखे पांच हजार लीटर का टैंक के साथ एक सबमर्सिबल हर वार्ड में लगेगा आरा : पेयजल पेयजल समस्या से जूझ रहे शहरवासियों के लिए अच्छी खबर है. पानी की किल्लत की समस्या से निबटने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk |

मिलेगी राहत. हर वार्ड में बिछेगा 3 हजार मीटर पाइप

इस पर खर्च हाेंगे 4.25 करोड़
2893 घरों के चापाकल सूखे
पांच हजार लीटर का टैंक के साथ एक सबमर्सिबल हर वार्ड में लगेगा
आरा : पेयजल पेयजल समस्या से जूझ रहे शहरवासियों के लिए अच्छी खबर है. पानी की किल्लत की समस्या से निबटने के लिए नगर निगम जल्द सभी वार्डों में तीन हजार मीटर लंबा पाइप लाइन बिछाने की तैयारी में है. इस योजना के तहत हर 50 मीटर की दूरी पर एक पानी की आपूर्ति के लिए एक स्टैंड पोस्ट लगाया जायेगा. इसके लिए डीपीआर भी तैयार हो चुका है.
योजना के तहत कुल 4 करोड़, 25 लाख, 25 हजार रुपए खर्च किये जायेंगे. योजना के शीघ्र कार्यान्वयन को लेकर डीएम डॉ बीरेंद्र प्रसाद यादव ने महत्वपूर्ण पहल करते हुए आरा नगर निगम को निर्देश दिया है. गौरतलब है कि नगर निगम क्षेत्र 45 वार्ड हैं. योजना के तहत वार्डों में वैकल्पिक व्यवस्था कर लोगों को पेयजल की आपूर्ति की जायेगी.
योजना के तहत हर वार्ड में पांच हजार लीटर का सिनटेक्स टैंक लगाया जायेगा. टैंक में पानी भरने के लिए एक-एक सबमर्सिबल लगाया जायेगा. लोगों को पानी की आपूर्ति के लिए तीन हजार मीटर लंबी पाइप लाइन बिछायी जायेगी. इसमें हर 50 मीटर पर एक स्टैंड पोस्ट लगाया जायेगा.
नगर निगम ने गंभीर पेयजल संकट वाले क्षेत्र किया चिह्नित
नगर निगम ने पेयजल संकट से जूझ रहे वार्डों को चिह्नित किया है. शहर में शीतल टोला, जवाहर टोला, मिल्की अनाईठ, पकड़ी, अनाईठ, करमन टोला, बिहारी मिल समेत 12 वार्ड पेयजल संकटवाले इलाके में चिह्नित किये गये हैं.
नगर निगम के सूत्रों ने बताया कि शीतल टोला में 1000 मीटर पाइप लाइन बिछा दी गयी है.
उक्त पाइप लाइन सपना सिनेमा सड़क से लेकर झूलन यादव के घर तक बिछायी गयी है. बाकी 2000 मीटर लंबी पाइप लाइन बिछाने की तैयारी की जा रही है.
रुकेगा लोगों का पलायन
पेयजल संकट से जूझ रहे लोगों का पलायन जारी है. करीब पांच हजार लोग गांव चले गये हैं. अकेले शीतल टोला के करीब 300 लोग गांव चले गये हैं.
मोहल्ले के करीब 20 घरों में ताला लटक गये हैं. सबसे बड़ी परेशानी लग्न के दौरान शादी समारोह को लेकर हो रही है.
कई इलाकों में रातों को जग कर पानी भरना पड़ रहा है. पानी भरने के चक्कर में बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं. वार्डों में नयी पाइप लाइन बिछने के बाद पलायन रुकेगा.
1.5 लाख लोगों को मिलेगी पेयजल संकट से मुक्ति
निगम के अनुसार मिनी वाटर टैंक लगने के बाद निगम क्षेत्र के कुल 1.5 लाख लोगों को पेयजल समस्या से राहत मिलेगी. निगम क्षेत्र में कुल 45 वार्ड हैं. सुखी-संपन्न लोगों ने पेयजल संकट से निबटने के लिए सबमर्सिबल करा लिया है. मध्यम निम्न वर्गीय लोग अब भी पेयजल संकट से जूझ रहे हैं.
नगर निगम से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार बढ़ी गरमी व गिरते जल स्तर से हालात बदतर हो गये हैं.
निगम क्षेत्र के करीब 1800 घरों में लगे पानी की टंकियां जल स्तर नीचे हो जाने से नहीं भर पा रही हैं. घरों में लगे करीब 2893 हैंडपंपों से पानी नहीं निकल रहा है. शीतल टोला, शिवगंज, जवाहर टोला, आनंद नगर, महाराणा प्रताप नगर, महादेवा, जगदेव नगर आदि इलाकों में सबमर्सिबल पंप भी जवाब देने लगे हैं. कई स्थानों पर तो ये सूख भी गये हैं. इससे पेयजल की समस्या बढ़ गयी है.
नयी जलापूर्ति योजना लागू होने से शहर के वाशिंदों की जल समस्या का काफी हद तक राहत मिलेगी.
क्या कहते हैं अधिकारी
प्रत्येक वार्ड की आवश्यकता के अनुसार पेयजल संकट निराकरण के लिए जलापूर्ति योजना तैयार की गयी है. इसके तहत 9 लाख 45 हजार रुपये खर्च करके हर वार्ड में मिनीवाटर टावर बनाया जायेगा. साथ में एक सबमर्सिबल कराया जायेगा.
प्रमोद कुमार, अपर नगर आयुक्त
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

👤 By Prabhat Khabar Digital Desk

Prabhat Khabar Digital Desk

Digital Media Journalist having more than 2 years of experience in life & Style beat with a good eye for writing across various domains, such as tech and auto beat.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >