बाढ़ व सुखाड़ से निबटने की तैयारी की हुई समीक्षा
मुख्यमंत्री ने डीएम के साथ की वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग आरा : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रभारी जिलाधिकारी इनायत खान के साथ बाढ़ व सुखाड़ से निबटने को लेकर अब तक किये गये तैयारी कार्य की समीक्षा की. मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी को बाढ़ व सुखाड़ की उत्पन्न होनेवाली समस्या से निबटने को […]
मुख्यमंत्री ने डीएम के साथ की वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग
आरा : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रभारी जिलाधिकारी इनायत खान के साथ बाढ़ व सुखाड़ से निबटने को लेकर अब तक किये गये तैयारी कार्य की समीक्षा की. मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी को बाढ़ व सुखाड़ की उत्पन्न होनेवाली समस्या से निबटने को लेकर प्रशासन को अलर्ट रहने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि 11 जुलाई तक जिले में औसत से कम वर्षापात होना खेती के लिए चिंता का विषय बनता जा रहा है.
वहीं गंगा का जल स्तर में होनेवाली वृद्धि से बाढ़ आने की भी संभावना बन रही है. ऐसी विपरीत प्राकृतिक आपदाओं से प्रशासन को सभी आवश्यक तैयारी पूरी कर सजग रहने की आवश्यकता है. प्रभारी डीएम ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा बाढ़ को देखते हुए तटबंधों की सुरक्षा को लेकर बांध पर होमगार्ड के जवानों की तैनाती कर दी गयी है. वहीं सरकार से प्राप्त आवंटन को बाढ़ प्रभावित अंचलों में उपावंटित कर दिया गया है.
शरणस्थली चयन सहित नावों की मरम्मत करायी जा रही है. इस अवसर पर प्रभारी पदाधिकारी आपदा प्रबंधन कुमार रवींद्र आदि उपस्थित थे.
बाढ़ राहत मद में 1.87 करोड़ की मिली राशि
सरकार से भोजपुर जिले को बाढ़ राहत मद में एक करोड़, 86 लाख, 92 हजार, 150 रुपये की राशि प्राप्त हुई है. इसमें बाढ़ प्रभावित परिवारों के कपड़ा, बरतन मद में 20 लाख की राशि प्राप्त हुई है. वहीं जनसंख्या निष्कासन मद में 40 लाख का आवंटन प्राप्त हुआ है. नाव मरम्मत एवं खरीद मद में 10 लाख, अनुग्रह अनुदान मद में 28 लाख, क्षतिग्रस्त अनुदान में 7 लाख, 67 हजार, 150 रुपये, खाद्यान्न आपूर्ति मद में 66 लाख, 75 हजार, नि:सहाय व विकलांगों के निराकरण मद में 20 लाख तथा जागरूकता एवं विज्ञापन मद में एक लाख की राशि प्राप्त हुई है.