बिहार में बढ़ी आपराधिक घटनाओं पर लालू-नीतीश से बात करेंगे मांझी

आरा (भोजपुर) : आरा में हुए स्टेशनरी व्यवसायी और समाजसेवी मुन्ना साईं के हत्यारों को स्पीडी ट्रायल के तहत सजा दी जाये. मुन्ना साईं के परिजनों से मिलने उनके घर पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने मीडिया से बातचीत में यह बातें कही. मांझी ने कहा कि बिहार में जंगलराज से भी बुरी स्थिति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2016 7:10 PM

आरा (भोजपुर) : आरा में हुए स्टेशनरी व्यवसायी और समाजसेवी मुन्ना साईं के हत्यारों को स्पीडी ट्रायल के तहत सजा दी जाये. मुन्ना साईं के परिजनों से मिलने उनके घर पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने मीडिया से बातचीत में यह बातें कही. मांझी ने कहा कि बिहार में जंगलराज से भी बुरी स्थिति है. सूबे में अपराध की घटनाएं ज्यादा हो रही हैं. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अपराध पर लगाम लगाने में पूरी तरह विफल है.

बिहार में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग

जीतन राम मांझी ने बिहार के वर्तमान हालात पर राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग करते हुए यह भी कहा कि उनकी पार्टी एक महीने बाद जन आंदोलन करेगी. बिहार में चक्का जाम कर विरोध प्रदर्शन किया जायेगा. मांझी ने बिहार सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार घटनाओं की लीपापोती में जुटी है. बिहार में हुए पत्रकार हत्याकांड, राजबल्लभ प्रकरण और टॉपर घोटाला की चर्चा करते हुए कहा कि सभी मामलों में सरकार लीपापोती कर रही है.

लालू नीतीश से बात करेंगे मांझी

जीतनराम मांझी ने कहा कि आरा में हुए हत्या के मामले में स्पीडी ट्रायल चलाने कीआवश्यकता है. सभी बिंदुओं पर जांच जरूरी है. उन्होंने मुन्ना साईं के परिजनों से मुलाकात की और शहर के टाउन थाना गोलंबर का नाम मुन्ना साईं के नाम पर रखने की मांग की. मांझी ने कहा कि बिहार में शराबबंदी होने के बाद से अपराध में इजाफा हो गया है.

Next Article

Exit mobile version