पीरो व चरपोखरी में नये बीइओ ने किया योगदान
पीरो : पीरो ओर चरपोखरी में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के पद पर नव पदस्थापित अधिकारियों ने शुक्रवार को योगदान कर लिया़ पीरो में निवर्तमान बीइओ नूतन सिन्हा की जगह योगदान करने वाले नये पदाधिकारी अशोक कुमार चौधरी इसके पूर्व समस्तीपुर जिले के दलसिंगसराय स्थित बुनियादी विद्यालय में बतौर प्रधानाध्यापक कार्यरत थे़ बीइओं के पद पर […]
पीरो : पीरो ओर चरपोखरी में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के पद पर नव पदस्थापित अधिकारियों ने शुक्रवार को योगदान कर लिया़ पीरो में निवर्तमान बीइओ नूतन सिन्हा की जगह योगदान करने वाले नये पदाधिकारी अशोक कुमार चौधरी इसके पूर्व समस्तीपुर जिले के दलसिंगसराय स्थित बुनियादी विद्यालय में बतौर प्रधानाध्यापक कार्यरत थे़
बीइओं के पद पर उनका पहली बार पदस्थापन हुआ है़ यहां बतौर बीइओं योगदान करने के बाद उन्होने कहा कि विद्यालयों में गुणवतापूर्ण शिक्षा की व्यवस्था एंव विभागीय अधिकारियों के निर्देशों का अनुपालन उनकी प्राथमिकता होगी़
उन्होंने कहा कि व्यवस्था को चुस्त दुरूस्त करने के लिए सख्ती के साथ कदम उठाए जाएगे़ इधर चरपोखरी में नये बीइओं के रूप में सूर्यनारायण सिंह ने योगदान किया़ चरपोखरी के नये बीइओ ने कहा कि वे शिक्षा व्यवस्था में गुणात्मक विकास के लिए सभी आवश्यक उपाय किये जाएगे़