केस के दबाव में खगड़िया निवासी एएसआइ ने गोली मार की आत्महत्या

आरा/सरैया : कृष्णगढ थाना में शुक्रवार की सुबह 11 बजे एएसआइ ओमप्रकाश पासवान ने आपसी कलह व केस के दबाव में कनपट्टी में सटाकर खुद को गोली मार ली.... गोली चलने की आवाज सुनकर कृष्णगढ़ थानाध्यक्ष रामविलास व उनके आरक्षी ने दौड़ कर उसे उठाया और इलाज के लिए वाहन पर लादकर सदर अस्पताल लाये. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2016 7:12 AM

आरा/सरैया : कृष्णगढ थाना में शुक्रवार की सुबह 11 बजे एएसआइ ओमप्रकाश पासवान ने आपसी कलह व केस के दबाव में कनपट्टी में सटाकर खुद को गोली मार ली.

गोली चलने की आवाज सुनकर कृष्णगढ़ थानाध्यक्ष रामविलास व उनके आरक्षी ने दौड़ कर उसे उठाया और इलाज के लिए वाहन पर लादकर सदर अस्पताल लाये. जहां चिकित्सक अरुण कुमार, आरएन यादव व डॉ विकास ने इलाज करना शुरू किया. इलाज के दौरान खगड़िया जिले के खगड़िया थाना क्षेत्र के शुभ गांव निवासी हरिवल्लभ पासवान के पुत्र एएसआइ ओम प्रकाश पासवान ने दम तोड़ दिया.
गांव से लौटने के बाद से परेशान थे ओमप्रकाश : घटना की जानकारी मिलते ही डिहरी से वापस लौट एसपी क्षत्रनील सिंह सदर अस्पताल पहुंचे और मामले की विस्तृत जानकारी ली. सूत्रों के मुताबिक चार-पांच दिन पहले गांव से ओमप्रकाश पासवान लौटे थे, तभी से परेशान रह रहे थे. उन्होंने अपने परिजनों के बारे में अपने दोस्तों से भी कलह की बातों को शेयर किया था. दूसरा मामला यह सामने आ रहा है कि आर्म्स एक्ट के एक मामले में कृष्णगढ़ थाना प्रभारी राम विलास खुद वादी थे और वे केस
केस के दबाव…
का आइओ ओमप्रकाश पासवान को बना रहे थे. घटना के बारे में एसपी क्षत्रनील सिंह ने सदर एसडीपीओ को जांच का आदेश दे दिया. घटना की खबर सुनते ही पुलिस विभाग के अधिकारी और पुलिस मेंस एसोसिएशन से जुड़े पुलिस कर्मी सदर अस्पताल पहुंचे. इस घटना के बाद सदर अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल कायम रहा.
कनपट्टी में मारी गोली
आवाज सुन थानाध्यक्ष व आरक्षी
ने उठा कर पहुंचाया अस्पताल
इलाज के दौरान एएसआइ ने तोड़ा दम
एसपी ने सदर एसडीपीओ को
दिया जांच करने का आदेश