15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नली-गली व पीसीसी निर्माण से विधायकों का छिना अधिकार

शाहपुर, तरारी और अगिआंव विधायक ने योजनाओं की भेजी अनुशंसा नयी मार्गदर्शिका के आलोक में प्रशासन ने योजनाओं की लौटायी सूची विधायकों को 30 प्रकार की योजनाओं की अनुशंसा का मिला अधिकार संदेश, आरा, बड़हरा और जगदीशपुर विधायक से अबतक योजनाओं की नहीं मिली अनुशंसा गांवों की आंगनबाड़ी, विद्यालय व पुस्तकालय के बहुरेंगे दिन विधायक […]

शाहपुर, तरारी और अगिआंव विधायक ने योजनाओं की भेजी अनुशंसा

नयी मार्गदर्शिका के आलोक में प्रशासन ने योजनाओं की लौटायी सूची
विधायकों को 30 प्रकार की योजनाओं की अनुशंसा का मिला अधिकार
संदेश, आरा, बड़हरा और जगदीशपुर विधायक से अबतक योजनाओं की नहीं मिली अनुशंसा
गांवों की आंगनबाड़ी, विद्यालय व पुस्तकालय के बहुरेंगे दिन
विधायक अब तीस प्रकार की योजनाओं की कर सकते हैं अनुशंसा
आरा : मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना की मार्गदर्शिका में सरकार ने एक बार फिर परिवर्तन की है. नयी मार्गदर्शिका के लागू होने के बाद विधायकों से नली-गली और पीसीसी सड़क निर्माण जैसे कार्य कराने से संबंधित अधिकार समाप्त कर दिया गया है. नवनिर्वाचित विधायक 19 प्रकार के बदले अब 30 प्रकार की योजनाओं के कार्य करा सकते हैं. चालू वितीय वर्ष 2016-17 में अबतक शाहपुर, तरारी, अगिआंव के विधायकों ने जिला योजना कार्यालय को क्षेत्र से संबंधित योजनाओं की अनुशंसा सूची भेजी थी. जो नयी मार्गदर्शिका के अनुरूप नहीं रहने के कारण प्रशासन ने वापस लौटा दिया है.
साथ ही सभी विधायकों को नयी मार्गदर्शिका की प्रति भेजते हुये योजनाओं की अनुशंसा मांगी है. उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री के सात निश्चय में नली-गली व पीसीसी निर्माण कार्य शामिल होने के कारण मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना से इस कार्य को अलग कर दिया गया है.
गांवों में स्टेडियम और जिमखाना खुलेंगे : अब मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना से गांवों में स्टेडियम और जिमखाना को बढावा मिलेगा. विधायकों के 30 प्रकार की योजनाओं की अनुशंसा करने संबंधी मिले अधिकार में गांवों में स्टेडियम, कला मंच, जिमखाना, पुस्तकालय तथा पार्क निर्माण पर अपनी निधि की राशि खर्च कर सकते हैं.
राहुल 91 और सुदामा ने 63 योजनाओं की भेजी थी अनुशंसा : चालू वितीय वर्ष 2016-17 में सबसे अधिका शाहपुर विधायक राहुल तिवारी द्वारा 91 योजनाओं की अनुशंसा भेजी गयी. वहीं तरारी विधायक सुदामा प्रसाद ने कुल 63 योजनाओं की अनुशंस भेजी थी, जबकि अगिआंव विधायक प्रभुनाथ प्रसाद द्वारा 26 योजनाओं की अनुशंसा भेजी गयी है.
जिसमें अधिकांश योजनाएं नली-गली एवं पीसीसी सडक निर्माण से संबंधित थे. इसलिए प्रशासन ने संशोधित मार्गदर्शिका के आलोक में विधायकों की अनुशंसित योजनाओं को मार्गदर्शिका के अनुरूप भेजे जाने को लेकर लौटा दिया है. वहीं दूसरी ओर अबतक संदेश विधायक अरूण कुमार यादव, बडहरा विधायक सरोज यादव, आरा विधायक अनवर आलम तथा जगदीशपुर विधायक रामविशुन सिंह लोहिया द्वारा एक भी योजनाओं की अनुशंसा नहीं की गयी है.
क्या कहते हैं जिला योजना पदाधिकारी
मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के लिए सरकार द्वारा संशोधित मार्गदर्शिता जारी की गयी है, जिसमें विधायकों को 30 प्रकार की योजनाओं के चयन का अधिकार प्राप्त है. इसके आलोक में विधायकों से योजनाओं की अनुशंसा के लिए अधियाचना पत्र भेजा गया है.
रविशंकर, जिला योजना पदाधिकारी, भोजपुर
विधायक इन योजनाओं की कर सकते हैं अनुशंसा
विधायक को 30 प्रकार की योजनाओं की अनुशंसा करने के मिले अधिकार में पंचायत सरकार भवन, आंगनबाडी केंद्र भवन, गोदाम, सामुदायिक भवन, बस पडाव, यात्री शेड, पुस्तकालय, वकालतखाना, नदी व तालाब घाट, कला मंच, खेल मैदान व स्टेडियम, चबुतरा, साइकिल शेड, विद्यालयों में बेंच-डेस्क, विद्यालय भवन, कॉलेज भवन व फर्नीचर, मदरसा की चाहरदिवारी-बेंच डेस्क, पार्क, चापाकल, अनुमंडल व प्रखंड में सभा कक्ष, जिमखाना, विद्यालयों में शौचालय,
नि:शक्तों के लिए ट्राइसाइकिल, अस्पतालों में रोगी व शव वाहन, अग्निशमन वाहन तथा विद्युत शवदाह गृह सहित 30 प्रकार की योजनाओं का निर्माण कार्य विधायक द्वारा कराया जा सकता है. बशर्ते कि जमीन सरकारी और संस्थान भी सरकारी हो.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें