आज से शिवालयों में गूंजेंगे हर-हर महादेव की गूंज

श्रद्धा. श्रावण मास को लेकर शिवमंदिरों का सजाया गया आरा : वित्र श्रावण मास को लेकर शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों सभी शिवमंदिरों को आकर्षण ढंग से सजा दिया गया है. मंदिरों को सजाने-संवारने को लेकर स्थानीय युवकों की टोली गत कई दिनों से लगी हुई है.शहर के बुढ़वा महादेव मंदिर, सिद्धनाथ मंदिर, सहदेव गिरि मंदिर, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 20, 2016 7:46 AM

श्रद्धा. श्रावण मास को लेकर शिवमंदिरों का सजाया गया

आरा : वित्र श्रावण मास को लेकर शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों सभी शिवमंदिरों को आकर्षण ढंग से सजा दिया गया है. मंदिरों को सजाने-संवारने को लेकर स्थानीय युवकों की टोली गत कई दिनों से लगी हुई है.शहर के बुढ़वा महादेव मंदिर, सिद्धनाथ मंदिर, सहदेव गिरि मंदिर, पकड़ी मंदिर, न्यू पुलिस लाइन मंदिर, हाउसिंग कॉलोनी स्थित शिवमंदिर, पतालेश्वर मंदिर, लंगटनाथ शिवमंदिर, आरण्य देवी मंदिर, टाउनथाना स्थित शिवमंदिर, अनाईठ शिवमंदिर आदि मदिरों में हर-हर महादेव की गूंज से शिवालय प्रतिदिन गूंजेंगे.
शिवालयों के पास फल-फुल व बेलपत्र की सजी दुकानें
शहर के विभिन्न शिवालयों के पास फल-फूल व बेलपत्र बेचनेवालों ने अपनी-अपनी दुकानें सजा दी हैं. वहीं श्रद्धालु भक्तों को सुविधाएं देने के लिए स्थानीय युवकों की समितियों ने भी कई व्यवस्थाएं की हैं. साथ सुरक्षा की भी विशेष व्यवस्था की गयी है.
गेरूआ रंग में रंगा बाजार
श्रावण मास में बाबा भोले की आराधना को लेकर उसमें लगनेवाली सामग्री की खरीदारी को लेकर बाजारों में चहल-पहल बढ़ गयी है. बाबाधाम या गुप्ताधाम जानेवाले श्रद्धालु भक्त गेरूआ वस्त्र पहन कर जाते हैं. इस कारण बाजारों में गेरूआ वस्त्र की दुकानें सज गयी हैं. वस्त्र में दो गमछा, दो गंजी, दो चड्ढी और एक दो मीटर प्लास्टिक खरीदना होता है. यह भी विदित हो कि इस माह में कांवर का भी अपना महत्व होता है. कांवर बांस की बनी होती है, जिसे अच्छी तरह सजाया जाता हैं और लोटे में गंगाजल लेकर उसमें लटका दिया जाता है. फिर श्रद्धालु भक्त कांवर लेकर पैदल चल कर बाबा धाम पहुंचते हैँ और वहां पहुंच कर बाबा शंकर पर जलाभिषेक करते हैं. इस वर्ष कांवर साधारण 150 रुपये में बिक रहा है. अब सजाने में अलग से खर्च करना पड़ता है. उसे सजाने में कई लोग हजार रुपये तक खर्च करते हैं.

Next Article

Exit mobile version