521 किसानों को मिलेगा फसल बीमा का लाभ

14 में मात्र तीन प्रखंडों के किसान होंगे लाभान्वित डीएम के निर्देश पर डीसीओ ने 20 प्रतिशत व 5 प्रतिशत सूची की रैंडम जांच शुरू की आरा : भोजपुर जिले के 521 किसान राष्ट्रीय कृषि बीमा योजना के लाभ से लाभान्वित होंगे. सहकारिता विभाग ने वेबसाइट पर सूची अपलोड किया. इसमें 14 में से मात्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 21, 2016 4:38 AM

14 में मात्र तीन प्रखंडों के किसान होंगे लाभान्वित

डीएम के निर्देश पर डीसीओ ने 20 प्रतिशत व 5 प्रतिशत सूची की रैंडम जांच शुरू की

आरा : भोजपुर जिले के 521 किसान राष्ट्रीय कृषि बीमा योजना के लाभ से लाभान्वित होंगे. सहकारिता विभाग ने वेबसाइट पर सूची अपलोड किया. इसमें 14 में से मात्र तीन प्रखंडों के किसान शामिल हैं. इसमें चरपोखरी प्रखंड के 114 किसान, बडहरा प्रखंड के 237 तथा शाहपुर प्रखंड के 170 किसान शामिल हैं. फसल बीमा का लाभ किसानों को देने को लेकर जिला सहकारिता विभाग द्वारा कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. जिलाधिकारी डॉ बीरेंद्र प्रसाद यादव के निर्देश के बाद जिला सहकारिता पदाधिकारी मनोज कुमार सिंह ने सभी प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी के साथ एक बैठक कर तीनों प्रखडों के किसानों की सूची की रैंडम सिस्टम से जांच करने का निर्देश दिया है.

उन्होंने कहा कि बीसीओ को 20 प्रतिशत रैंडम से जांच करने को कहा गया है. वहीं डीएम के आदेश के आलोक में डीसीओ द्वारा किसानों की सूची का पांच प्रतिशत रैंडम जांच की जायेगी. उल्लेखनीय है कि राज्य में फसल बीमा का लाभ 882719 किसानों को मिलना है. इसमें जिले के 521 किसान शामिल हैं. इस मद में इंश्योरेंस कंपनी द्वारा फसल क्षतिपूर्ति राशि के रूप में 761.96 करोड़ रुपये की राशि भुगतान की गयी. विदित हो कि इस संबंध में उक्त प्रखंडों के किसानों द्वारा दावा- आपत्ति 31 जुलाई तक दर्ज करायी जा सकती है.

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को लेकर समिति गठित

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अनुश्रवण को लेकर जिलास्तरीय अनुश्रवण समिति गठित कर दी गयी है. जिलास्तरीय अनुश्रवण समिति के अध्यक्ष जिलाधिकारी डॉ बीरेंद्र प्रसाद यादव होंगे, जबकि सदस्य सचिव जिला सहकारिता पदाधिकारी मनोज कुमार सिंह होंगे. वहीं बतौर सदस्य के रूप में अपर समाहर्ता सुरेंद्र प्रसाद, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, डीडीएम नाबार्ड, एमडी सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक, जिला पंचायती राज पदाधिकारी तथा बैंकिंग उपसमाहर्ता शामिल हैं.

क्या कहते हैं अधिकारी

मौसम आधारित फसल बीमा योजना के लाभ से तीन प्रखंडों के 521 किसान लाभान्वित होंगे. इन किसानों को फसल बीमा का लाभ बैंक खाता में आरटीजीएस कर दी जायेगी.

मनोज कुमार सिंह, जिला सहकारिता पदाधिकारी

Next Article

Exit mobile version