चाकुलिया सीएचसी में नवजात को बेचने का मामला

चार एएनएम पर कार्रवाई चाकुलिया : चाकुलिया के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बीते 12 जुलाई की शाम नवजात को बेचने के मामले में सिविल सर्जन के मौखिक आदेश पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुरेश चंद्र महतो ने चार एएनएम पर कार्रवाई की है. पत्रांक 209 दिनांक 20 जुलाई 2016 के तहत प्रसव गृह की प्रभारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 21, 2016 4:39 AM

चार एएनएम पर कार्रवाई

चाकुलिया : चाकुलिया के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बीते 12 जुलाई की शाम नवजात को बेचने के मामले में सिविल सर्जन के मौखिक आदेश पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुरेश चंद्र महतो ने चार एएनएम पर कार्रवाई की है. पत्रांक 209 दिनांक 20 जुलाई 2016 के तहत प्रसव गृह की प्रभारी कुमारी दीपिका रानी महतो को अगले आदेश तक अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिंदूरगौरी में प्रतिनियुक्त किया गया है.
कहा गया है कि तीन दिनों के अंदर श्रीमती विलासी टोपनों जीएनएम को प्रभार सौंप दें. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने पत्रांक 210 दिनांक 20 जुलाई 2016 के तहत मामले में प्रत्यक्ष रूप से संलिप्त होने के कारण एएनएम (नियमित) सुप्रभा कटारी, अनुबंध की एएनएम क्षमा महतो तथा अनुबंध की एएनएम संध्या रानी मिंज को अन्य जगह पर पदस्थापन किया गया है.
सुप्रभा कटारी को स्वास्थ्य उप केंद्र माटियाबांधी के प्रसव गृह में, क्षमा महतो को स्वास्थ्य उपकेंद्र बासाडीहा प्रसव गृह में तथा संध्या रानी मिंज को स्वास्थ्य उपकेंद्र चालुनिया के प्रसव गृह में पदस्थापित किया गया है. तीनों को तीन दिनों के अंदर प्रभार सौंपने का आदेश दिया गया है. पत्र में कहा गया है कि चिंतामनी हेंब्रम का प्रसव घर में हुआ था,
लेकिन अधोहस्ताक्षरी को सूचित किये बगैर प्रसव पंजी में नाम दर्शाना, प्रसव पंजी में प्रसव दिखाना और नवजात को गोद लेने के लिए सहिया सुलेखा दास, डॉ लक्ष्मी कुमारी तथा बेबी रानी टोप्पो से प्रत्यक्ष रूप से संपर्क कर अस्पताल परिसर से नवजात शिशु को सौंपने में प्रत्यक्ष रूप से संलिप्त पाया गया है.

Next Article

Exit mobile version