11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोली मार अपराधियों ने की पुजारी की हत्या

हथियारबंद अपराधियों ने मठ से मूर्तियों की चोरी कीपीरो (आरा) : अगिआंव बाजार थाना क्षेत्र के पीटरो गांव स्थित पुराने मठ से बीती रात अज्ञात हथियारबंद अपराधियों ने पुजारी की हत्या करने बाद मठ में स्थापित राम, जानकी और लक्ष्मण की बहुमूल्य अष्टधातु की मूर्तियों की चोरी कर ली. घटना की जानकारी मिलने के बाद […]

हथियारबंद अपराधियों ने मठ से मूर्तियों की चोरी की
पीरो (आरा) : अगिआंव बाजार थाना क्षेत्र के पीटरो गांव स्थित पुराने मठ से बीती रात अज्ञात हथियारबंद अपराधियों ने पुजारी की हत्या करने बाद मठ में स्थापित राम, जानकी और लक्ष्मण की बहुमूल्य अष्टधातु की मूर्तियों की चोरी कर ली.

घटना की जानकारी मिलने के बाद रात में ही अगिआंव बाजार के थानाध्यक्ष कुंदन कुमार के नेतृत्व में पीटरो गांव पहुंची पुलिस ने आसपास के इलाके में खोजबीन की, लेकिन उसे कोई सफलता हाथ नहीं लगी. मंगलवार की सुबह एसपी सत्यवीर सिंह ने पीटरो गांव पहुंच कर घटनास्थल का जायजा लिया.

इस दौरान एसपी ने स्थानीय पुलिस के अधिकारियों को कड़ी फटकार भी लगायी. एसपी के अलावा पीरो के डीएसपी चंदन पुरी, जगदीशपुर के डीएसपी अंजनी कुमार, बीडीओ प्रमोद मिश्र और पीरो थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन की.

मौके पर पहुंची पुलिस ने मठ परिसर से एक लोडेड देसी कट्टा, एक रॉड, मूर्ति का टूटा हुआ मुकुट, हार, मठ का टूटा हुआ ताला और पुजारी का मोबाइल बरामद किया है. पुलिस ने पुजारी के शव को पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया है. सूत्रों के अनुसार बेलाउर गांव निवासी 58 वर्षीय शिवनारायण दास लगभग 30 साल से पुजारी के रूप में पीटरो गांव स्थित प्राचीन मठ की देखभाल करते आ रहे थ़े सोमवार की रात प्रतिदिन की तरह खाना खाने के बाद वे मंदिर में ही सो गय़े.
छत के सहारे किया प्रवेश

रात्रि करीब 11 बजे अज्ञात हथियारबंद अपराधी छत के सहारे मठ में प्रवेश कर गय़े मठ में प्रवेश करने के बाद अपराधियों ने राम, जानकी और लक्ष्मण की अष्टधातु की मूर्तियों को ले जाने का प्रयास किये जाने के क्रम में वहां सोये पुजारी की नींद खुल गयी.

विरोध करने पर पीटा

अपराधियों द्वारा मूर्ति को ले जाते देख पुजारी मूर्ति की चोरी का विरोध किया. इस पर अपराधियों ने उन्हे पीटना शुरू कर दिया. मठ परिसर की स्थिति देख कर ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि अपराधियों की अधिक संख्या में होने के कारण पुजारी हल्ला करने के लिए मठ की छत की ओर भाग़े अपराधी भी उनका पीछा करते हुए छत पर पहुंचे और वहां पुजारी के सिर में गोली मार कर उनकी हत्या कर दी.

जांच टीम रवाना

पुजारी की हत्या करने के बाद अपराधी मठ में स्थापित राम, जानकी और लक्ष्मण की लाखों रुपये मूल्य की अष्टधातु की मूर्तियों को चुरा कर फरार हो गय़े इस मामले के उद्भेदन के लिए एफएसएल, फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट और डाग स्क्वायड की टीम पीटरो के लिए रवाना हो चुकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें