हत्यारों की खोज के लिए डीआइयू की टीम गठित
आरा : अगिआंव बाजार थाना क्षेत्र के पिटरो मठ के पुजारी की हत्या के मामले की जांच के सिलसिले में पुलिस अधीक्षक सत्यवीर सिंह ने पिटरो का दौरा कर जायजा लिया. इस दौरान घटना स्थल पर मिले साक्ष्य को जुटाने के लिए अधिकारी को निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि हर हाल में अपराधियों की गिरफ्तारी […]
आरा : अगिआंव बाजार थाना क्षेत्र के पिटरो मठ के पुजारी की हत्या के मामले की जांच के सिलसिले में पुलिस अधीक्षक सत्यवीर सिंह ने पिटरो का दौरा कर जायजा लिया. इस दौरान घटना स्थल पर मिले साक्ष्य को जुटाने के लिए अधिकारी को निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि हर हाल में अपराधियों की गिरफ्तारी की जायेगी.
दोषी को माफ नहीं किया जायेगा. इस कांड के उद्भेदन के लिए डीआइयू टीम का गठन कर लगाया गया है. वहीं एफएसएल एवं फिंगर पिंट्र एक्सपार्ट ने घटना स्थल से मिले खून के धब्बे व अन्य साक्ष्य को भी जांच के लिए अपने साथ ले गये हैं.
दूसरी ओर सिकरहट्टा थाने के सिकरहट्टा गांव की नाबालिग लड़की के साथ हुए दुष्कर्म के मामले के उद्भेदन को लेकर भी एसएफएल व फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट ने घटना स्थल से गमछा व खून के धब्बे को कलेक्ट कर जांच के लिए ले गये हैं. जांच रिपोर्ट आने के बाद मामले का उद्भेदन होगा. साथ ही पुलिस कई अन्य बिंदुओं पर जांच कर रही है. वहीं दूसरी तरफ गत दिनों फौजी के साथ हुई लूटपाट की घटना के उद्भेदन के करीब पुलिस पहुंच गयी है.