आरा : प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश एसएस श्रीवास्तव के न्यायालय में मंगलवार को ब्रह्मेश्वर मुखिया हत्याकांड के गवाह सुनील कुमार की गवाही हुई. इसके पूर्व इस मामले में डॉ कमलाकांत शर्मा की गवाही हुई थी. गवाह सुनील कुमार ने कहा कि ब्रह्मेश्वर मुखिया हत्याकांड के मामले में उसे कोई जानकारी नहीं है.
अभियोजन पक्ष की ओर से अपर लोक अभियोजक विष्णुधर पांडेय ने कोर्ट में गवाह का परीक्षण किया, जबकि वरीय अधिवक्ता भुनेश्वर तिवारी ने गवाह का जिरह किया.
अभियुक्त के अधिवक्ता सत्येंद्र सिंह दारा ने बताया कि गवाह सुनील कुमार ने कोर्ट में गवाही के दौरान कहा कि ब्रह्मेश्वर मुखिया हत्या कांड के बारे में उसे कोई जानकारी नहीं है. अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री श्रीवास्तव ने गवाह की कही गयी बात को कलमबद्ध किया. अभियुक्त के अधिवक्ता वीरेंद्र पांडेय भी कोर्ट में उपस्थित थे.