पीरो : पीटरो गांव स्थित मठ से सोमवार की रात राम, जानकी और लक्ष्मण की अष्टधातु की मूर्तियों की चोरी के दौरान मठ के पुजारी शिवनारायण दास की हत्या के बाद पीटरो गांव में लोगों के बीच इस बात की चर्चा शुरू हो गयी है कि आखिरकार पुजारी ने अपनी कही बात को सच कर दिखाया.
स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार क्षेत्र में मूर्ति चोरी की घटनाओं को सुन कर पुजारी पीटरो मठ की सुरक्षा को लेकर हमेशा चिंतित रहते थे. गांव के लोगों से अक्सर बातचीत के दौरान पुजारी कहा करते कि ‘मेरे जीते जी मठ की मूर्तियों की चोरी कोई नहीं कर सकता.
30 वर्षो से कर रहे थे सेवा
बेलाउर गांव निवासी शिवनारायण दास 30 साल पूर्व से मठ में रह कर भगवान की मूर्तियों की सेवा कर रहे थ़े उनका मिलनसार व्यक्तित्व और मठ के प्रति समर्पण देख कर गांव के सभी लोग उनका काफी आदर करते थ़े. मठ की स्थिति देख कर भी यह बात स्पष्ट रूप से झलकती है कि पुजारी ने मूर्ति चोरी करने के लिए आये अपराधियों के साथ अपनी जान की परवाह किये बगैर विरोध किया और आखिरकार पुजारी की हत्या करने के बाद ही अपराधी मूर्तियों को ले जाने में कामयाब हो सक़े.
बरात का उठाया लाभ
सोमवार को पीटरो गांव में आयी बरात के कारण बैंड, बाजा, लाउडस्पीकर व बरातियों के शोर-गुल का भी अपराधियों को भरपूर लाभ मिला. विरोध किये जाने के दौरान पुजारी के चिल्लाने की आवाज गांव की चहल पहल में दब कर रह गयी. अगर यह घटना अन्य सामान्य दिनों में होती, तो निश्चित तौर पर मठ परिसर में होनेवाली हलचल रात के सन्नाटे में गांव के लोगों के कानों तक पहुंचती और तब शायद मूर्ति चोरी की मंशा लिये आये अपराधी अपनी मंशा में सफल नहीं हो पात़े.
मठ की छत पर मिला शव
मठ में मूर्ति चोरी की जानकारी मिलने के बाद पीटरो पहुंची अगिआंव बाजार थाने की पुलिस काफी छानबीन की, लेकिन मंगलवार की सुबह तक मठ के पुजारी का कुछ पता नहीं चल पाया. पुजारी और चोरी गयी मूर्तियों की खोजबीन में पुलिस ने मठ के चारों ओर काफी दूर तक खेतों में खोजबीन की. पीरो थानाध्यक्ष के नेतृत्व में दुबारा खोजबीन शुरू किये जाने के बाद मठ की छत से पुलिस को पुजारी शिवनारायण दास का शव मिला.
मातम का माहौल
पीटरो मठ में पुजारी की हत्या और भगवान की मूर्तियों की चोरी की घटना के बाद मातम का माहौल है. घटना की जानकारी मिलने के बाद मंगलवार की अहले सुबह से ही मठ परिसर में लोगों की भीड़ जमी है. गांव के अलावा आसपास के गांवों के लोग भी काफी संख्या में मठ परिसर में पहुंच रहे हैं. सभी ने अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की है.
विधायक ने लिया जायजा
जगदीशपुर के विधायक भाई दिनेश ने मठ परिसर का जायजा लिया. घटना की कड़ी निंदा करते हुए सरकार से इस मामले में शामिल अपराधियों को अविलंब गिरफ्तार कर कड़ी सजा दिये जाने की मांग की. सामाजिक कार्यकर्ता वीपी सिंह ने भी अविलंब गिरफ्तारी की मांग की.