कर वसूली में आगे, सुविधा देने में फिसड्डी

आरा : नगर निगम के द्वारा लगातार कर की राशि में वृद्धि तो की जाती है, पर शहरवासियों को सुविधा देने में कोई प्रगति नहीं है. नगरपालिका के जमाने में आरा में नालियों की जो स्थिति थी, वही आज भी है. नालियों की सफाई नहीं होने के कारण थोड़ी भी बारिश होने पर ही कोई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 24, 2016 5:31 AM

आरा : नगर निगम के द्वारा लगातार कर की राशि में वृद्धि तो की जाती है, पर शहरवासियों को सुविधा देने में कोई प्रगति नहीं है. नगरपालिका के जमाने में आरा में नालियों की जो स्थिति थी, वही आज भी है. नालियों की सफाई नहीं होने के कारण थोड़ी भी बारिश होने पर ही कोई मुहल्लों एवं गलियों में पानी जाम की स्थिति हो जाती है, बाबू बाजार स्टेशन रोड, मौलाबाग, एमपी बाग, चौधरियाना, सब्जी गोला, राजेंद्र नगर, प्रोफेसर कॉलोनी, महात्मा गांधी नगर सहित कई मुहल्लों में पानी भर जाता है. जगह-जगह पर कीचड़ एवं जलजमाव आरा की नियति बन गयी है.

इसे लेकर शहरवासियों में काफी आक्रोश है. इस संबंध में पूछने पर बाबू बाजार के राज बिहारी सिंह, राज किशोर सिंह, इंद्रनारायण जी, बिहारी सिंह, अवधपुरी, चंदवा मोड़ के राज कुमार ओझा, कृष्णकांत प्रसाद, एमपी बाग के निवासी रवींद्र कुमार, पूनम देवी, मनीष कुमार तथा हरेराम कुमार, मौलाबाग के सुनील सिंह,

दिवाकर प्रसाद सिंह, रामजी तिवारी एवं भोला यादव तथा राजेंद्र नगर के कृष्ण कुमार, अवनींद्र प्रसाद आदि ने बताया कि नालियों की समुचित सफाई नहीं होने के कारण थोड़ी बारिश में ही जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है. नगर निगम कर वसूली तो करने में पीछे नहीं है, पर सुविधा देने में उसकी कोई अभिरुचि नहीं है.

Next Article

Exit mobile version