जहरीली शराब कांड में 15 के खिलाफ आरोप गठित
आरा : जहरीली शराब कांड मामले में प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश बीबी सिंह ने गुरुवार को 15 आरोपितों के खिलाफ आरोप गठित किया. अभियोजन पक्ष के विशेष लोक अभियोजक सत्येंद्र सिंह दारा ने बताया कि 2012 में नवादा थानान्तर्गत झोपड़पट्टी समेत अन्य जगहों पर जहरीली शराब पीने से 21 लोग की मौत हो […]
आरा : जहरीली शराब कांड मामले में प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश बीबी सिंह ने गुरुवार को 15 आरोपितों के खिलाफ आरोप गठित किया. अभियोजन पक्ष के विशेष लोक अभियोजक सत्येंद्र सिंह दारा ने बताया कि 2012 में नवादा थानान्तर्गत झोपड़पट्टी समेत अन्य जगहों पर जहरीली शराब पीने से 21 लोग की मौत हो गया थी,
जबकि 14 लोग बीमार हो गये थे. श्री दारा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक की पहल पर इस मामले का कोर्ट में स्पीडी ट्रायल चलेगा. 2012 में 21 लोग जहरीली शराब की चपेट में आने से काल के गाल में समा गये थे. इसकी शुरुआत नवादा थाना क्षेत्र के अनाइठ स्थित शराब भट्ठी से हुई थी और काफी बवाल मचा था, पुलिस ने उस समय बिचली रोड स्थित होमियोपैथ की कई दवा दुकानों पर छापेमारी भी की थी. जहां से स्पिरिट बरामद भी हुई थी.