चार माह बाद भी स्कूलों को नहीं मिलीं किताबें

बिहिया़ : प्रखंड के विभिन्न सरकारी विद्यालयों में सत्र 2016-17 की पढ़ाई प्रारंभ हुए चार माह गुजर चुके हैं, परंतु विद्यालयों के बच्चों को अब तक किताब मुहैया नहीं करायी जा सकी है, जिससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है़ जानकारी के अनुसार सरकारी स्कूलों के वर्ग तीन, चार व पांच की पढ़ाई शुरू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 1, 2016 4:06 AM

बिहिया़ : प्रखंड के विभिन्न सरकारी विद्यालयों में सत्र 2016-17 की पढ़ाई प्रारंभ हुए चार माह गुजर चुके हैं, परंतु विद्यालयों के बच्चों को अब तक किताब मुहैया नहीं करायी जा सकी है, जिससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है़ जानकारी के अनुसार सरकारी स्कूलों के वर्ग तीन, चार व पांच की पढ़ाई शुरू हुए चार माह गुजर चुके हैं

किंतु बच्चे अब भी किताब से वंचित है. बताया जाता है कि स्कूलों को किताब उपलब्ध कराने के लिए प्रखंड शिक्षा प्रसार कार्यालय द्वारा डिमांड पहले ही भेजा जा चुका है फिर भी अब तक किताब नहीं मिल पायी है. मजेदार बात यह भी है कि सत्र 2016-17 कि किताबें अब तक नहीं मिली परंतु 2017-18 के लिए कितनी किताब चाहिए, इसका डिमांड तैयार कर जिले को भेजने का आदेश प्रखंड शिक्षा विभाग को मिल गया है़

बच्चों को किताबें नहीं मिल पाने को लेकर अभिभावकों में भी गुस्सा देखा जा रहा है़