रेल एसपी ने की कांडों की समीक्षा
अवैध शराब के खिलाफ चलाया जा रहा है विशेष चेकिंग अभियान आरा : दानापुर रेलमंडल से गुजरनेवाली सभी गाड़ियों में अवैध शराब के खिलाफ विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. जिन्हें पकड़ने के लिए रेल पुलिस सादे वेश एवं यूनिफॉर्म में तैनात है. उक्त बातें रेल एसपी जितेंद्र मिश्रा केस रिव्यू के दौरान रविवार […]
अवैध शराब के खिलाफ चलाया जा रहा है विशेष चेकिंग अभियान
आरा : दानापुर रेलमंडल से गुजरनेवाली सभी गाड़ियों में अवैध शराब के खिलाफ विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. जिन्हें पकड़ने के लिए रेल पुलिस सादे वेश एवं यूनिफॉर्म में तैनात है. उक्त बातें रेल एसपी जितेंद्र मिश्रा केस रिव्यू के दौरान रविवार को स्थानीय रेल थाने के कक्ष में बताया. रेल एसपी जितेंद्र मिश्रा ने बताया कि सावन माह में विशेष तौर पर ट्रेनों में कांवरियों के वेश में जवानों को लगाया गया है ताकि लंबी दूरी से आनेवाली ट्रेनों में अवैध तरीके से लायी जानेवाली अवैध शराब को पकड़ा जा
सके.उन्होंने बताया कि यात्रियों को जागरूक करने के लिए रेलवे प्रशासन ने पंपलेट के माध्यम से टॉल फ्री नंबर 1512 एवं
वाट्सअप नंबर 9472197600, 7368803732 चस्पाया गया है, ताकि ट्रेन में अगर पुलिस जवान भी कोई गलत हरकत करता है, तो उसका वीडियो बना कर वाट्सअप नंबर पर भेज सकते हैं, ताकि उनके खिलाफ पर रेल पुलिस प्रशासन कार्रवाई कर सके. उन्होंने कहा कि ट्रेनों में सफर करनेवाले यात्रियों को चाहिए अपने बर्थ के नीचे अपना ही सामान रखे, अगर कोई अनजान व्यक्ति अपना सामान रख कर कहीं और जाकर बैठा है, तो वैसे लोगों की शिकायत ट्रेन में स्कॉर्ट कर रहे जवानों से करें.
इसके अलावे रेल एसपी ने गत दिनों रेलवे परिसर में अवैध पार्किंग को लेकर दो गुटों के बीच वर्चस्व की लड़ाई में मारपीट के दौरान फायरिंग की घटना को लेकर रेल थानाप्रभारी काफी गहन पूछताछ की. एसपी ने करीब दो घंटे तक केस का रिव्यू करने के बाद पटना लौट गये.