परीक्षा हॉल से प्रश्नपत्र लेकर भागा युवक पर प्राथमिकी

दुस्साहस. उत्पाद िवभाग की सिपाही भरती परीक्षा के दौरान क्षत्रिय स्कूल की घटना आरा : क्षत्रिय स्कूल परीक्षा केंद्र पर उस समय अफरा- तफरी का माहौल कायम हो गया, जब पुलिस की चुस्त- दुरुस्त सुरक्षा व्यवस्था को धता बताते हुए उत्पाद विभाग की आयोजित परीक्षा के दौरान एक परीक्षार्थी प्रश्नपत्र की कार्बन कॉपी लेकर फरार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk |

दुस्साहस. उत्पाद िवभाग की सिपाही भरती परीक्षा के दौरान क्षत्रिय स्कूल की घटना

आरा : क्षत्रिय स्कूल परीक्षा केंद्र पर उस समय अफरा- तफरी का माहौल कायम हो गया, जब पुलिस की चुस्त- दुरुस्त सुरक्षा व्यवस्था को धता बताते हुए उत्पाद विभाग की आयोजित परीक्षा के दौरान एक परीक्षार्थी प्रश्नपत्र की कार्बन कॉपी लेकर फरार हो गया. इससे क्षत्रिय स्कूल परीक्षा केंद्र पर केंद्राधीक्षक की नींद उड़ गयी. जब तक उसे पकड़ने का प्रयास किया जाता, तब तक वो प्रश्न पत्र की कार्बन कॉपी लेकर फरार हो गया. इस मामले को लेकर केंद्राधीक्षक द्वारा नवादा थाने में प्रकाश नाथ के पुत्र उत्तम कुमार नामक युवक पर एफआइआर दर्ज कराया गया है. मिली जानकारी के अनुसार क्षत्रिय स्कूल परीक्षा केंद्र पर उत्पाद विभाग में बहाली के लिए परीक्षा शुरू हुई, तभी कमरा नंबर 14 में प्रश्न पत्र मिलने के बाद एक परीक्षार्थी उत्तम कुमार पानी पीने के बहाने बाहर निकला और कार्बन कॉपी लेकर फरार हो गया.
नाश्ता करने जाना शिक्षक को पड़ा महंगा
प्राचार्य के साथ मारपीटआरा शहर के एक प्रतिष्ठित स्कूल में रविवार को अजीबो-गरीब वाकया हुआ. बिन बताए स्कूल के एक शिक्षक नाश्ता करके लौटे तो स्कूल के प्रचार्य ने घर जाने की नसीहत दे डाली. मामला था उत्पाद विभाग की आयोजित परीक्षा के दौरान बिन बताए चले जाने का. उत्पाद विभाग बहाली की परीक्षा जैन स्कूल परीक्षा केंद्र पर जैसे ही शुरू हुई एक शिक्षक केंद्राधीक्षक को बिना बताए नाश्ता करने चले गए. नाश्ता करके 5 मिनट बाद वापस लौटे तो विद्यालय के प्राचार्य ने डांट लगानी शुरू कर दी. इस पर शिक्षक को भी ताव आ गया और प्राचार्य के साथ मारपीट शुरू कर दी. देखते ही देखते परीक्षार्थियों के अलावे जैन स्कूल परीक्षा केंद्र के परीक्षार्थीयों को भी बीच-बचाव करनी पड़ी. केंद्रधीक्षक का कहना था कि कोई प्रश्न पत्र में छेड़खानी करेगा तो उस की जवाबदेही उनकी होगी. इधर, शिक्षक ने काफी देर तक हाथापाई की. इसके बाद सुरक्षा गार्डों ने शिक्षक को बाहर किया तब जाकर परीक्षा शुरू हो सकी.
सिपाही भरती परीक्षा हुई शांतिपूर्ण
केंद्रीय चयन परिषद (सिपाही भरती) उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग, बिहार में उत्पाद सिपाही की रिक्तियों के विरुद्ध लिखित परीक्षा का आयोजन मुख्यालय के 18 परीक्षा केंद्रों पर किया गया. यह परीक्षा पूर्वाह्न 10:00 बजे से 12:00 बजे तक हुई. इस परीक्षा में 16 हजार 363 परीक्षार्थी शामिल हुए. कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण में परीक्षा संपन्न कराने को लेकर परीक्षा केंद्र पर प्रवेश से पूर्व छात्रों की गहन तलाशी ली गयी. परीक्षा में मोबाइल फोन, कैलकुलेटर सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण को ले जाने पर पूरी तरह से पाबंदी थी. परीक्षा की वीडियोग्राफी भी करायी गयी.
बता दें कि परीक्षा को कदाचारमुक्त एवं सफलता पूर्वक संपन्न कराने को लेकर नौ जोनल दंडाधिकारी -सह- समन्वय प्रेक्षक की प्रतिनियुक्ति की गयी थी. वहीं उड़नदस्ता का भी गठन किया गया था. परीक्षा अवधि के दौरान उड़नदस्ता में शामिल अधिकारियों ने परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया. इसके अलावे 18 स्टैटिक दंडाधिकारी तथा पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति सभी परीक्षा केंद्रों पर की गयी थी. कदाचारमुक्त परीक्षा को लेकर जिले के वरीय अधिकारियों द्वारा भी केंद्रों का निरीक्षण किया गया.
उड़ी अफवाह
सिपाही भरती की परीक्षा 18 केंद्रों पर रविवार को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई. परीक्षा शुरू होने के कुछ देर बाद शहर में पेपर लीक होने की अफवाह जोर से फैली, जिससे प्रशासन भी सकते में आ गया. हालांकि जब जांच हुई, तो इस तरह का कोई मामला नहीं मिला.
परीक्षार्थियों ने जमाया ट्रेनों पर कब्जा
परीक्षा समाप्ति के बाद परीक्षार्थियों का हुजूम अपने गंतव्य स्थान पर जाने के लिए स्टेशन पर उमड़ पड़ा. अप एवं डाउन में जानेवाली ट्रेनों पर परीक्षार्थियों ने अपना कब्जा जमाया. इससे एक्सप्रेस ट्रेनों में स्लीपर बोगी में सफर कर रहे यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी. परीक्षार्थियों द्वारा अप में पटना-सिकंदराबाद ट्रेन को भी निशाना बनाया. जैसे यह ट्रेन स्टेशन पर पहुंची परीक्षार्थी इसके सभी बोगियों में सवार हो गये.
एक बजे करीब आरा पहुंची ट्रेन बक्सर में 2:45 में पहुंची. कारण कि इस ट्रेन को परीक्षार्थियों द्वारा आरा से बक्सर के बीच में कई बार वैक्यूम किया गया, जिससे ट्रेन की रफ्तार पर जगह-जगह ब्रेक लगी. बता दें कि आरा स्टेशन पर एसडीसीएम और रेल एसपी भी पहुंचे थे. बावजूद इसके ट्रेनों में यात्रा कर रहे यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

👤 By Prabhat Khabar Digital Desk

Prabhat Khabar Digital Desk

Digital Media Journalist having more than 2 years of experience in life & Style beat with a good eye for writing across various domains, such as tech and auto beat.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >