एसडीपीओ की तत्परता से बच गयी जान
Advertisement
जीवित अवस्था में मिला फेंका गया नवजात बच्चा
एसडीपीओ की तत्परता से बच गयी जान आरा : नवादा थाना क्षेत्र के क्लब रोड के समीप सुबह-सुबह नवजात बच्चा जीवित अवस्था मे फेंका गया मिलने से सनसनी फैल गयी. मंगलवार की सुबह करीब पांच बजे क्लब रोड स्थित एक मकान के सामनेवाली सड़क पर कपड़े में लिपटा मासूम रखा हुआ था. प्रत्येक दिन की […]
आरा : नवादा थाना क्षेत्र के क्लब रोड के समीप सुबह-सुबह नवजात बच्चा जीवित अवस्था मे फेंका गया मिलने से सनसनी फैल गयी. मंगलवार की सुबह करीब पांच बजे क्लब रोड स्थित एक मकान के सामनेवाली सड़क पर कपड़े में लिपटा मासूम रखा हुआ था. प्रत्येक दिन की तरह मंगलवार की अहले सुबह टहलने निकले एसडीपीओ संजय कुमार ने एक मासूम के रोने की आवाज सुनी और पास जाकर देखा, तो खून लगे कपड़े पर मक्खियां मंडरा रही थीं.
उन्होंने तत्काल फोन कर नवादा थाना पुलिस को इसकी सूचना दी. एसडीपीओ के सामने पहुंचे नवादा थाने के क्रॉस मोबाइल जवान ने जब कपड़ा खोला, तो उसमें नवजात बच्चा पाया गया. ऐसा लगता था कि जैसे अहले सुबह ही मासूम बच्चे को लाकर फेंका गया हो. क्रॉस मोबाइल के जवान ने आसपास से लोगों से पूछताछ की, मगर यह पूरी तरह पता नहीं चल पाया कि किसने फेंका बच्चे को.
कपड़े में लिपटा मिला था बच्चा
क्लब रोड स्थित सड़क के बाहर मिला नवजात बच्चा महिला की पेटीकोट में लिपटा हुआ था. मौके पर पहुंचे स्थानीय लोग व सदर एसडीपीओ संजय कुमार का कहना है कि डिलेवरी के बाद ही बच्चे को परिजन यहां पर फेंक कर चले गये हैं. मामले की जांच करायी जायेगी. इधर घटनास्थल पर फिलहाल मानवता का परिचय देते हुए एसडीपीओ संजय कुमार ने मासूम बच्चे को इलाज के लिए सदर अस्पताल के एसएनसीयू वार्ड में भेजवा कर भरती कराया. सदर अस्पताल के चिकित्सक लाल नारायण सिंह के अनुसार अभी बच्चे की स्थिति ठीक है.
स्थानीय लोगों ने सदर एसडीपीओ संजय कुमार के कार्यों की तारीफ की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement