फौजी की गिरफ्तारी में शामिल अधिकारियों को मिलेगा रिवार्ड
आरा : रोहतास जिले के बिक्रमगंज थाना अंतर्गत जोगियां निवासी अपराधी नंद गोपाल पांडेय उर्फ फौजी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस महानिरीक्षक अभियान, पटना ने पुलिस अधिकारियों को रिवार्ड देने की घोषणा की है. इसके तहत इन-इन पुलिस अधिकारियों को रिवार्ड दिया जायेगा. इन अधिकारियों के बीच राशि की घोषणा कर दी गयी है. डीआइयू […]
आरा : रोहतास जिले के बिक्रमगंज थाना अंतर्गत जोगियां निवासी अपराधी नंद गोपाल पांडेय उर्फ फौजी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस महानिरीक्षक अभियान, पटना ने पुलिस अधिकारियों को रिवार्ड देने की घोषणा की है. इसके तहत इन-इन पुलिस अधिकारियों को रिवार्ड दिया जायेगा. इन अधिकारियों के बीच राशि की घोषणा कर दी गयी है.
डीआइयू प्रभारी सौरभ कुमार को 10 हजार, अरविंद कुमार जमुई नगर थाना को छह हजार, शिवकुमार साह डीआइयू भोजपुर-पांच हजार, संजय कुमार गुप्ता डीआइयू भोजपुर-पांच हजार, पप्पू कुमार डीआइयू भोजपुर-पांच हजार, रवींद्र रजक डीआइयू भोजपुर-चार हजार,संतोष कुमार डीआइयू भोजपुर को चार हजार रुपये दिये जायेंगे़
शंभू सिंह डीआइयू भोजपुर -पांच हजार
निरंजन पासवान पुलिस केंद्र भोजपुर-तीन हजार
शंकर कुमार दास-तीन हजार