परिजनों ने किया तंग, तो महिला ने की खुदकुशी

मृतका के भाई ने पति सहित भैंसुर, गोतनी समेत चार लोगों को नामजद बनायाप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीSpies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, आज हो तो देश में मच जाता है बवालRajiv Gauba : पटना के सरकारी स्कूल से राजीव गौबा ने की थी पढ़ाई अब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 4, 2016 12:59 AM

मृतका के भाई ने पति सहित भैंसुर, गोतनी समेत चार लोगों को नामजद बनाया

आरा/संदेश : पारिवारिक कलह से तंग आकर प्रताड़ना सहते- सहते आखिरकार एक महिला ने जहर खाकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली.
संदेश थाना क्षेत्र के फुलाड़ी में एक महिला की जहर खाकर खुदकुशी करने का मामला प्रकाश में आया है. इसकी सूचना पाकर स्थानीय थाने के थानाध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह ने मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए आरा भेज दिया. मृतका को तंग करने के मामले में संदेश थाना पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
मिली जानकारी के अनुसार सहार थाना के एकवारी गांव निवासी अनिल शर्मा ने अपनी पुत्री पिंकी देवी की शादी 2009 में संदेश थाने के फुलाड़ी निवासी रामईश्वर सिंह के पुत्र विकास कुमार के साथ किया था.
परिजनों ने बताया कि अक्सर दहेज के लिए घर के सदस्यों के द्वारा प्रताड़ित किया जाता था, जिससे तंग आकर जहर खाकर खुदकुशी कर ली. इस संबंध में मृतका के भाई राकेश कुमार शर्मा ने संदेश थाने में लिखित बयान देकर पति सहित भैंसुर, गोतनी समेत चार लोगों को नामजद बनाया है. पुलिस ने मृतका की गोतनी को गिरफ्तार कर लिया.

Next Article

Exit mobile version