200 किलो गांजे के साथ नौ धराये

सफलता. नशे के सौदागरों के अरमान पर भोजपुर पुलिस ने फेरा पानी आरा : एक बार फिर भोजपुर पुलिस ने मादक मफियाओं के खिलाफ अभियान चला कर तस्करी के लिए ले जा रहे गांजे की बड़ी खेप को बरामद कर तस्करों के मंसूबों पर पानी फेर दिया है. भोजपुर पुलिस कप्तान क्षत्रनील सिंह के निर्देश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 4, 2016 1:23 AM

सफलता. नशे के सौदागरों के अरमान पर भोजपुर पुलिस ने फेरा पानी

आरा : एक बार फिर भोजपुर पुलिस ने मादक मफियाओं के खिलाफ अभियान चला कर तस्करी के लिए ले जा रहे गांजे की बड़ी खेप को बरामद कर तस्करों के मंसूबों पर पानी फेर दिया है. भोजपुर पुलिस कप्तान क्षत्रनील सिंह के निर्देश पर पूरे जिले में मादक पदार्थ पर रोक के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत बड़ी सफलता मिली है.
उदवंतनगर थाना, नवादा, नगर थाना पुलिस व डीआइयू की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर करीब दो क्विंटल गांजे के साथ नौ लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ में पुलिस ने वाहन भी जब्त कर लिया. पुलिस कप्तान क्षत्रनिल सिंह ने प्रेसवार्ता कर जानकारी देते हुए कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर दो क्विंटल गांजे के साथ नौ लोगों को धर दबोचा गया है, जिनमें दो महिलाएं शामिल हैं.
उन्होंने बताया कि गठित टीम में एएसपी अभियान मोहम्मद साजिद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी उदवंतनगर थानाध्यक्ष राजीव कुमार दिया, डीआइयू प्रभारी सौरभ कुमार, नगर थानाध्यक्ष सत्येंद्र शाही, नवादा थानाध्यक्ष नियाज अहमद, डीआइयू आरक्षी शिवकुमार एवं पप्पू कुमार थे प्रेस वार्ता के दौरान प्रशिक्षु डीएसपी रेशु कृष्ण भी थी.
कौन-कौन हैं गिरफ्तार : पुलिस कप्तान छात्र अनिल सिंह ने बताया कि कोलकाता राज्य के अलावे सारण जिला तथा भोजपुर जिले के कई तस्कर इस धंधे में शामिल हैं. पकड़े गये तस्करों में छपरा के नगर थाने के बारा तेलपा गांव निवासी श्रीनाथ पाठक के पुत्र विनय पाठक भोजपुर जिले के बहरा थाना क्षेत्र के बड़ा गांव निवासी गौरी महतो का पुत्र राजेश महतो, नगर थाना क्षेत्र के गांव की स्थित सत पहाड़ी के स्वर्गीय कुंज बिहारी लाल के पुत्र सुरेश लाल, बक्सर जिले के बड़की नैनीजोर थाना क्षेत्र बड़की नैनीजोर गांव निवासी लक्ष्मण के पुत्र महेश शाह, नवादा थाना क्षेत्र के अनाइठ निवासी अजय किशोर सिंह के पुत्र अनुज कुमार नवादा थाना क्षेत्र का अनाइठ निवासी स्वर्गीय लक्ष्मण मिस्त्री के पुत्र गोपाल प्रसाद पटना जिले के लोहानीपुर गांव निवासी विनोद कुमार के पुत्र मनोज कुमार को गिरफ्तार किया गया.
जबकि पश्चिम बंगाल के हुगली की रहनेवाली रामचंद्र शाहनी की पुत्री बबिता साहनी तथा हुगली के पांडुआ गांव निवासी मोहम्मद नजमुद्दीन की पत्नी अजूबो निशा को भी गिरफ्तार कर लिया गया.
मादक पदार्थ के इस्तेमाल पर रोक लगाने के लिए चलाया गया अभियान
जब्त गांजा व पत्रकारों से बातचीत करते पुलिस अधिकारी.
क्या-क्या हुआ बरामद
पुलिस ने बताया कि पकड़े गये नौ गांजा तस्करों के पास से छोटा-बड़ा कुल 31 पैकेट गांजा, जिसका वजन दो क्विंटल है. इसके अलावा मोबाइल फोन, इंडिगो, एक्सयूबी गाड़ी पुलिस ने बरामद की.
महिलाओं को केयर टेकर के रूप में कर रहे इस्तेमाल
गांजा तस्करी के इस खेल में यह पहली बार नहीं है. जब महिलाएं पकड़ायी नवादा थाना क्षेत्र से गांजा तस्करी के मामले में पुलिस ने गांजे के साथ 2014 एवं 2015 में भी महिलाओं को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनके पास से गांजा भी बरामद किया गया. इस धंधे में तस्कर खूबसूरत सी दिखनेवाली महिलाओं को पैसे का लालच देकर आसानी से इस धंधे में उतारते हैं ताकि चेकिंग के दौरान इन पर शक न हो सके और आराम से गाड़ी पर लदा गांजा पास हो जाये. महिलाओं को प्रति खेप के अनुसार पांच से 10 हजार दे कर तस्कर अपने साथ केयरटेकर के रूप में लाते हैं और गांजा सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने के बाद महिलाओं को वापस ट्रेन से भेज दिया जाता है.
पुलिस को रात में ही मिल गयी थी सूचना
पुलिस कप्तान क्षत्रनिल सिंह को पक्की सूचना मिली थी कि सासाराम की ओर से इंडिका गाड़ी जिसका नंबर सी जे 120 4454 है तथा एक्सयूबी गाड़ी जो बिना नंबर की है. वह गांजे की खेप लेकर आ रही है. रात्रि प्रहर उदवंतनगर थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने चेकिंग लगा कर छानबीन करना शुरू की, तो गांजा तस्कर पकड़े गये दोनों गाड़ियों में केयरटेकर के रूप में आयी दो महिलाओं के अलावे कुल पांच लोग पकड़े गये.
इसके बाद पुलिस ने रात्रि पहर से ही छापेमारी अभियान जारी रखा. दोनों गाड़ियों से एक-एक क्विंटल के लगभग गांजा मिला. पुलिस कप्तान ने बताया कि दो क्विंटल गांजा बरामद किया गया है.

Next Article

Exit mobile version