22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसबी कॉलेज के प्राचार्य ने दिया इस्तीफा

आरा : वीर कुंवर सिंह विवि की अंगीभूत इकाई एसबी कॉलेज में उस समय गंभीर स्थित उत्पन्न हो गयी जब असामाजिक तत्वों द्वारा प्राचार्य से दबंगई दिखायी गयी. इसके बाद प्राचार्य ने किसी भी कीमत पर गलत ढंग से दाखिला नहीं लेने की बात कही. प्राचार्य पर दबाव बनता गया और देख लेने की धमकी […]

आरा : वीर कुंवर सिंह विवि की अंगीभूत इकाई एसबी कॉलेज में उस समय गंभीर स्थित उत्पन्न हो गयी जब असामाजिक तत्वों द्वारा प्राचार्य से दबंगई दिखायी गयी. इसके बाद प्राचार्य ने किसी भी कीमत पर गलत ढंग से दाखिला नहीं लेने की बात कही. प्राचार्य पर दबाव बनता गया और देख लेने की धमकी भी मिली, जिसके बाद प्राचार्य डॉ अनिल कुमार सिन्हा ने नामांकन और अन्य कार्यों से पल्ला झाड़ते हुए अपना इस्तीफा इ-मेल के जरिये विवि के कुलपति को भेज दिया. हालांकि विवि द्वारा प्राचार्य का इस्तीफा अभी तक स्वीकार नहीं किया गया है

और कार्य करने को कहा गया है. गुरुवार को इसी प्रकरण के तहत कॉलेज कैंपस से बाहर दो गुटों में झड़प की भी सूचना है, जिसमें हवाई फायरिंग की भी बातें सामने आयी हैं. वहीं, कुलपति डॉ लीला चंद साहा ने कहा कि एसबी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ अनिल कुमार सिन्हा का इस्तीफा इ-मेल से प्राप्त हुआ है, जिसे अस्वीकार कर दिया गया है और पद पर बने रहने को कहा गया है. इस मामले में जिला प्रशासन के सदर एसडीओ से बात हुई है, अगर किसी तरह की परेशानी होती है, तो कॉलेज प्रशासन की मदद ले. विवि भी उनके साथ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें