आरा में 600 छात्र-छात्राएं सम्मानित

आरा : स्कृतिक भवन के सभागार में आयोजित प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह में जिले के मैट्रिक एवं इंटर के प्रतिभावान 600 छात्र-छात्राओं को अतिथियों ने मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. सम्मान समारोह का डीएम डॉ बीरेद्र प्रसाद यादव, एसपी क्षत्रनील सिंह, कुलपति डॉ लीलाचंद साहा व एसडीओ नवदीप शुक्ल ने संयुक्त रूप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 5, 2016 5:50 AM

आरा : स्कृतिक भवन के सभागार में आयोजित प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह में जिले के मैट्रिक एवं इंटर के प्रतिभावान 600 छात्र-छात्राओं को अतिथियों ने मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. सम्मान समारोह का डीएम डॉ बीरेद्र प्रसाद यादव, एसपी क्षत्रनील सिंह, कुलपति डॉ लीलाचंद साहा व एसडीओ नवदीप शुक्ल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया. प्रतिभा सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए डीएम श्री यादव ने कहा कि समय की पहचान से सफलता का मार्ग प्रशस्त होता है. स्वयं का विश्लेषण कर सफलता का मार्ग तय करें,

क्योंकि प्रतिभा की बहुत बड़ी परिभाषा है. बुराइयों को छोड़ कर अच्छाइयों को लेकर आगे बढ़ने की कला बहुत बड़ी प्रतिभा है. उन्होंने प्रभात खबर के इस प्रयास की प्रशंसा की. वहीं एसपी क्षत्रनील सिंह ने कहा कि प्रभात खबर की सराहनीय पहल प्रतिभावान छात्रों के लिए बहुत ही मददगार साबित होगी. वीर कुंवर सिंह विवि के कुलपति डॉ लीलाचंद साहा ने प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह को एेतिहासिक सफलता करार देते हुए कहा कि इससे छात्रों में आगे बढ़ने की लगन बढ़ेगी. उन्होंने कहा कि सकारात्मक पत्रकारिता से छात्रों का विकास करें. सदर एसडीओ नवदीप शुक्ला ने कहा कि छात्र अपने भविष्य का निर्धारण करें, उन्हें किस क्षेत्र में जाना है. प्रभात खबर परिवार की ओर से अतिथियों और प्रायोजकों को गुलदस्ता और प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया.

Next Article

Exit mobile version