गांजे के लिए मसाढ़ गांव में छापेमारी

आरा : गांजा का कभी गढ़ रहा मसाढ़ गांव में शनिवार की अहले सुबह पुलिस ने टीम बनाकर छापेमारी की तो आशा के विपरीत निराशा ही पुलिस को हाथ लगी. गांजा तस्करी के लिए प्रसिद्ध इस गांव में छापेमारी के दौरान पुलिस को मात्र एक घर लल्लू सिंह के घर से 100 ग्राम गांजा मिला. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 7, 2016 2:05 AM

आरा : गांजा का कभी गढ़ रहा मसाढ़ गांव में शनिवार की अहले सुबह पुलिस ने टीम बनाकर छापेमारी की तो आशा के विपरीत निराशा ही पुलिस को हाथ लगी. गांजा तस्करी के लिए प्रसिद्ध इस गांव में छापेमारी के दौरान पुलिस को मात्र एक घर लल्लू सिंह के घर से 100 ग्राम गांजा मिला.

पुलिस के पहुंचने के पहले ही माल हटाये जाने की चर्चा पूरे क्षेत्र में है. सूत्रों के अनुसार पुलिस कप्तान क्षत्रनील सिंह के निर्देश पर गठित टीम ने पूरे जिले में अवैध मादक पदार्थ एवं शराब के खिलाफ विशेष अभियान शुक्रवार की रात्रि पहर से चलाया था. इसी कडी में मसाढ में पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कम से कम एक दर्जन घरों में भारी मात्रा में गांजा है. पुलिस की टीम दातुल सिंह, बांके सिंह, लल्लू सिह समेत दस घरों मैं छापेमारी की. पुलिस को लल्लू सिंह के घर के बगल से 10 ग्राम गांजा बरामद किया गया.

Next Article

Exit mobile version