युवक को लगा करेंट
आरा : कोइलवर थाना क्षेत्र के कायमनगर में बुधवार की सुबह घर की वायरिंग ठीक कर रहा 20 वर्षीय युवक धारा प्रवाह विद्युत तार की चपेट में आ गया. इससे बुरी तरह जख्मी कायम नगर निवासी सुरेंद्र पासवान के पुत्र सनोज को इलाज के लिए सदर अस्पताल में लाकर भरती कराया गया है.
आरा : कोइलवर थाना क्षेत्र के कायमनगर में बुधवार की सुबह घर की वायरिंग ठीक कर रहा 20 वर्षीय युवक धारा प्रवाह विद्युत तार की चपेट में आ गया. इससे बुरी तरह जख्मी कायम नगर निवासी सुरेंद्र पासवान के पुत्र सनोज को इलाज के लिए सदर अस्पताल में लाकर भरती कराया गया है.