पोस्ट ऑफिस से फर्जी आधार कार्ड पर निकाले 14 लाख

आरा : नवादा के मेन ब्रांच पोस्ट ऑफिस से फर्जी तरीके से आधार कार्ड एवं वोटर आइडी कार्ड बनाकर पहले चालू खाता खोला गया फिर 14 लाख रुपये की निकासी कर ली गयी. यह घटना प्रकाश में आते ही मृतक कपिल मुनि सिंह की बेटी के बयान पर नवादा थाना में गबन का मामला दर्ज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 11, 2016 5:38 AM

आरा : नवादा के मेन ब्रांच पोस्ट ऑफिस से फर्जी तरीके से आधार कार्ड एवं वोटर आइडी कार्ड बनाकर पहले चालू खाता खोला गया फिर 14 लाख रुपये की निकासी कर ली गयी. यह घटना प्रकाश में आते ही मृतक कपिल मुनि सिंह की बेटी के बयान पर नवादा थाना में गबन का मामला दर्ज कराया गया है. इस सनसनीखेज मामले की जानकारी होते ही ब्रांच में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया है.

क्या है मामला है
कुछ सालों पहले उदवंतनगर थाना क्षेत्र के असनी गांव के कपिल मुनि सिंह और उनके भतीजे वीरेंद्र सिंह ने पोस्ट ऑफिस के ज्वाइंट एकाउंट में लगभग 11लाख रुपये का किसान विकास पत्र खरीदा था. अपने जीते जी कपिल मुनि सिंह ने 2 लाख रुपये की निकासी की थी बाकी पैसे का किसान विकास पत्र पोस्ट ऑफिस में ही था. फिलहाल खाते में 20 लाख रुपये थे. मेच्योरिटी होने से कुछ ही दिन पूर्व वीरेंद्र सिंह के नाम से फर्जी आधार कार्ड एवं आइडी कार्ड देकर एकाउंट खुलवा कर किसान विकास पत्र की राशि अपने एकाउंट में ट्रांसफर करा लिया. इसके बाद 49 – 49 हजार कर के कई बार पैसे की निकासी की गयी.
स्वर्गीय कपिल मुनी सिंह की पुत्री ने एकाउंट की जांच शुरु की तो पता चला कि वीरेंद्र सिंह के नाम से खाता है और उसी खाते के माध्यम से पैसे की निकासी हो रही है एकाउंट में अभी 6 लाख रुपये बचे हुए हैं. मेच्योरिटी से पहले पैसे की निकासी फर्जी तरीके से होने से पोस्ट ऑफिस के कर्मियों पर भी प्रश्न चिह्न खड़ा हो गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Next Article

Exit mobile version