सोन नद में उफान. सोन नद में पानी बढ़ने से जनजीवन अस्त-व्यस्त, यातायात बाधित
सहार : सोन नद के जल स्तर में वृद्धि होने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. एक ओर जहां लोग प्रखंड क्षेत्र के सोन नद के तट पर एवं अरवल-सहार पुल पर खड़ा होकर पानी की लहरें देख रहे हैं, वहीं एकाएक पानी आने से दियारे क्षेत्र के किसानों की सब्जी के लतर खराब होने […]
सहार : सोन नद के जल स्तर में वृद्धि होने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. एक ओर जहां लोग प्रखंड क्षेत्र के सोन नद के तट पर एवं अरवल-सहार पुल पर खड़ा होकर पानी की लहरें देख रहे हैं, वहीं एकाएक पानी आने से दियारे क्षेत्र के किसानों की सब्जी के लतर खराब होने से लाखों की क्षति हुई है, जिससे वे निराश हैं. बता दें कि सोन नद में पानी बढ़ने के कारण दोनों तट एक समान हो गये है. जानकारों की माने, तो लगभग 20 वर्षों के बाद इतना पानी सोन नद में देखने को मिल रहा है. पानी अधिक होने से प्रखंड के लोदीपुर, हातिम गंज, खैरा, सहार, पेऊर, बरूही के दियारा क्षेत्र में लगी सब्जी की फसल नष्ट हो गयी है. पानी बढ़ने के बाद बीडीओ दीपचंद जोशी, सीओ संजीव कुमार राय, थानाध्यक्ष बीके ब्रजेश द्वारा सोन तटीय क्षेत्रों का दौरा किया गया.