भोजपुर : जिले के कई इलाकों में गंगा नदी का जल स्तर बढ़ने की वजह से संकट बरकरार है. जानकारी के मुताबिक रविवार से जल स्तर बढ़ने का सिलसिला जारी हुआ जो अभी तक चल रहा है. बताया जा रहा है कि जल स्तर बढ़ने की वजह से जिले के लगभग सैकड़ों गांव बाढ़ के पानी से घिर गये हैं. कई जगहों पर यातायात पूरी तरह बंद है वहीं अंदाजा लगाया जा रहा है कि अगले 48 घंटों में यही स्थिति रही तो बक्सर-आरा मार्ग पर बाढ़ का पानी आ जायेगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बाढ़ की वजह से 48 घंटे के भीतर 10 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.
गंगा में जल स्तर में वृद्धि की वजह से जिले के दर्जनों गांव डूब चुके हैं. भोजपुर के शाहपुर और बड़हरा प्रखंड में पानी लगातार प्रवेश कर रहा है. नदी अपने खतरे के निशान से एक मीटर ऊपर बह रही है. सहार के इलाके में भी पानी भर चुका है. वहीं दूसरी ओर राहत बचाव कार्य के रूप में मात्र दो मोटर बोट मुख्यालय में रखी हुई है. आपदा प्रबंधन विभाग के मुताबिक सोमवार को गंगा का जल स्तर 54.40 मीटर दर्ज किया गया था. जो खतरे के निशान के स्तर से एक मीटर ज्यादा है. वहीं सोन नदी में अचानक बढ़े जल स्तर से नदी के आस पास के इलाकों की स्थिति काफी खराब है. हालांकि मुख्यमंत्री ने हवाई सर्वेक्षण कर प्रशासन को दिशा निर्देश जारी किये थे.