नीतीश व आडवाणी पर प्राथमिकी दर्ज
आरा:बिहार के आरामें नगर थानाध्यक्ष ने कोर्ट के आदेश पर आखिरकार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व पूर्व उपप्रधानमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली. परिवादी अधिवक्ता सत्यव्रत ने बताया कि नगर थानाध्यक्ष ने उक्त दोनों के खिलाफ कांड संख्या 427/16 दर्ज कर कोर्ट को सूचित किया है. वर्ष 2010 में चुनाव के दौरान […]
आरा:बिहार के आरामें नगर थानाध्यक्ष ने कोर्ट के आदेश पर आखिरकार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व पूर्व उपप्रधानमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली. परिवादी अधिवक्ता सत्यव्रत ने बताया कि नगर थानाध्यक्ष ने उक्त दोनों के खिलाफ कांड संख्या 427/16 दर्ज कर कोर्ट को सूचित किया है.
वर्ष 2010 में चुनाव के दौरान बेगूसराय में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा गया था कि लालू-राबड़ी राज में बिहार के युवाओं को अपहरण उद्योग में नौकरी दिया जाता था, जिसे ध्वस्त कर दिया. इसी को लेकर नवंबर, 2010 को अधिवक्ता सत्यव्रत ने उन दोनों नेता के खिलाफ सीजेएम कोर्ट में परिवादपत्र दाखिल किया था. कोर्ट ने प्राथमिकी दर्ज करने के लिए परिवादपत्र को थाने में भेज दिया था. लेकिन, थानाध्यक्ष द्वारा प्राथमिकी दर्ज कर
कोर्ट को सूचना नहीं दी गयी.
परिवादी के आवेदन पर कोर्ट के आदेश का पालन थानाध्यक्ष द्वारा नहीं किया गया. इसके बाद परिवादी ने जिला एवं सत्र न्यायाधीश के कोर्ट में आवेदन दिया था. उनके आदेश के बाद थानाध्यक्ष को आखिरकार प्राथमिकी दर्ज करनी पड़ी.