आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने का आरोपित गिरफ्तार

आरा : सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक वीडियो वायरल कर आपसी सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश भोजपुर पुलिस ने नाकाम कर दी है. आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट करने वाले इंजीनियर को धरहरा से गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार इंजीनियर को नगर थाना में लाकर पुलिस कप्तान क्षत्रनील सिंह घंटों पूछताछ की. इस मामले को लेकर स्थानीय थाना में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 20, 2016 6:00 AM

आरा : सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक वीडियो वायरल कर आपसी सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश भोजपुर पुलिस ने नाकाम कर दी है. आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट करने वाले इंजीनियर को धरहरा से गिरफ्तार कर लिया गया.

गिरफ्तार इंजीनियर को नगर थाना में लाकर पुलिस कप्तान क्षत्रनील सिंह घंटों पूछताछ की. इस मामले को लेकर स्थानीय थाना में करीब पांच घंटे तक अफरातफरी का माहौल रहा. पुलिस कप्तान ने किसी भी अनहोनी घटना से निपटने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की थी. पकड़ा गया युवक ग्वालियर में इंजिनियरिंग की पढ़ाई करता है. दो दिनों पूर्व सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल किया गया, जिसके माध्यम से दो पक्षों के बीच आपसी सौहार्द बिगाड़ने कोशिश की गयी.

इसके लिए पुलिस कप्तान क्षत्रनील सिंह ने नगर कोतवाल सत्येंद्र साही के नेतृत्व में एक टीम गठित की और टीम ने जांच के बाद नगर थाना क्षेत्र के रमगढ़िया के चिकटोली निवासी स्व मो इमतियाज के पुत्र मो शहनवाज हुसैन को धरहरा से गिरफ्तार कर लिया. उसकी गिरफ्तारी पुलिस ने सादे

लिबास में की. गिरफ्तारी के समय थोड़ी देर के लिए अफरातफरी का माहौल रहा. नगर थाना में पूछताछ के दौरान पुलिस को कई जानकारियां हासिल हुई. इस मामले में नगर थाना में इंजीनियरिंग के छात्र शहनवाज हुसैन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.

दर्ज प्राथमिकी में मो शहनवाज पर धार्मिक विद्वेष बिगाड़ने सहित कई धारा लगायी गयी है. इस मामले को लेकर नगर थाना में एएसपी अभियान मो साजिद, एसडीपीओ संजय कुमार, प्रशिक्षु डीएसपी रेशु कृष्ण, डीआइयू के टीम समेत तमाम आलाधिकारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version