सदर अस्पताल में आउटडोर बंद रहने से बाहर बैठे मरीज व परिजन.

मारपीट में पांच हुए जख्मी आरा : जिले में घटित मारपीट की घटनाओं में युवती व महिला समेत पांच जख्मी हो गये, जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. इनमें दो की स्थिति चिंताजनक है. कोईलवर थाने के नवापुर में जमीन विवाद में हुई मारपीट में निर्मल कुमार के पुत्र दीपक कुमार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 21, 2016 1:01 AM

मारपीट में पांच हुए जख्मी

आरा : जिले में घटित मारपीट की घटनाओं में युवती व महिला समेत पांच जख्मी हो गये, जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. इनमें दो की स्थिति चिंताजनक है. कोईलवर थाने के नवापुर में जमीन विवाद में हुई मारपीट में निर्मल कुमार के पुत्र दीपक कुमार जख्मी हो गये. वहीं, खवासपुर में मारपीट के दौरान रामानुज बिंद की पत्नी 40 वर्षीय बैरिया देवी जख्मी हो गयी. दूसरी ओर नगर थाना क्षेत्र के एमपीबाग में हुए मारपीट में राम किशोर शर्मा की 21 वर्षीय पुत्री रीना कुमारी को नामजदों ने पीट-पीटकर जख्मी कर दिया. वहीं दूसरी ओर उदवंतनगर थाना क्षेत्र के मसाढ गांव में आपसी विवाद के दौरान जग नारायण सिंह की पत्नी 35 वर्षीय आशा देवी को नामजद होने पीट-पीटकर जख्मी कर दिया. आशा देवी तथा बैरीया देवी की स्थिति चिंताजनक बतायी जा रही है.
एक गिरफ्तार : पीरो. तरारी थाने के सेदहां व बड़कागांव में की गयी छापेमारी में सेदहां से दो लीटर महुआ शराब के साथ रामेश्वर पासी को गिरफ्तार किया गया.
जबकि बड़कागांव में छापामारी के दौरान पुलिस टीम को कुछ भी हाथ नहीं लगा़ पुलिस ने बताया कि शराब के साथ गिरफ्तार व्यक्ति के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है़

Next Article

Exit mobile version