आरा. बिहार के आरा में बाढ़ का जायजा लेने क्षेत्रमें घूम रहे बड़हरा विधायक को बाढ़ पीड़ितों का गुस्सा झेलना पड़ा. बड़हरा के बंधु छपरा में स्थानीय विधायक सरोज यादव के साथ दुर्व्यवहार किया गया और उनके साथ हाथापाई भी की गयी. बाढ़ पीड़ितों ने न सिर्फ उनका शर्ट फाड़ डाला, बल्कि जम कर हाथापाई भी की. बाद में ग्रामीणों के गुस्से के कारण विधायक सरोज यादव को वापस लौटना पड़ा.
सूत्रों के अनुसार स्थानीय लोगों का कहना है कि बड़हरा विधायक सरोज यादव जैसे ही बिंदगांवा नाव से दौरा कर पहुंचे तो वहां खड़े सैकड़ों ग्रामीणों ने घेराव करदिया. देखते ही देखते कुछ ग्रामीण उग्र हो गये ओर बड़हरा विधायक सरोज यादव के साथ धक्का मुक्की करना शुरू कर दिया. इस दौरान कुछ लोगों ने उनका कुर्ता भी फाड़ डाला. ग्रामीणों के विरोध का तेवर काफी तेज था सरोज यादव के साथ रह रहे गार्ड भी कुछ पल के लिए अवाक रह गये.
बाद में वहां उपस्थित कुछ लोगों ने बीच बचाव किया और सरोज यादव वापस लौट गये. वहां पर अफरा- तफरी का माहौल कायम रहा. इधर बड़हरा विधायक सरोज यादव से इस संबंध में संपर्क किया गया तो उनका मोबाइल स्विच ऑफ मिल रहा था. सूत्रों का कहना है कि कुछ युवा आगे नहीं आते तो सरोज यादव के साथ बदसलुकी और मारपीट और हुई रहती.
बताया जाता है कि सरोज यादव को कुछ पुलिस वाले एवं कुछ लड़कों ने बचा कर ग्रामीणों के चंगुल से बाहर निकाला. हालांकि सरोज यादव के समर्थकों का कहना है कि यह बाढ़ पीड़ित नहीं थे बल्कि कुछ लोगों द्वारा जानबूझकर इस घटना को अंजाम दिया गया है. बहरहाल बड़हरा विधायक सरोज यादव एक बार फिर सुर्खियों में है.